विमान का 'डी-आइसिंग सिस्टम' क्या है? जिसके खराब होने से क्रैश हुआ ब्राजीलियाई प्लेन; 62 ने गंवाई थी जान
Aircraft De-icing System: ब्राजील में पिछले माह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद विमान दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए। जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, को-पायलट ने हादसे से पहले बहुत ज्यादा बर्फ होने की बात कही थी।
डी आइसिंग सिस्टम क्या है?
- ब्राजील में 'डी-आइसिंग सिस्टम'की वजह से हादसा!
- हादसे से पहले कई बार चालू किया गया 'डी-आइसिंग सिस्टम'।
- विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट में कई चौंका देने वाले खुलासे।
Aircraft De-icing System: ब्राजील में पिछले माह पराना प्रांत के कास्कावेल से साओ पाउलो के गुआरुलहोस जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए। हाल ही में सामने आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बताया गया कि विमान के पायलट ने पंखों से बर्फ हटाने वाली प्रणाली यानी 'डी-आइसिंग सिस्टम' में खराबी की जानकारी दी थी।
हादसे की क्या थी वजह?
जांचकर्ताओं ने 'डी-आइसिंग सिस्टम' को हादसे की मुख्य वजह करार नहीं दिया और वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त जांच की जरूरत बताई, लेकिन उनकी रिपोर्ट विमानन विशेषज्ञों की इस परिकल्पना को बल देती है कि संभवत: 'डी-आइसिंग सिस्टम' के नाकाम होने की वजह से यह हादसा हुआ तो चलिए ऐसे में विस्तार से समझते हैं कि आखिर 'डी-आइसिंग सिस्टम' क्या होता है और कैसे काम करता है।
क्या है 'डी-आइसिंग सिस्टम'?
'डी-आइसिंग सिस्टम' विमानों का एक सुरक्षा कवच होता है। इसके जरिए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के खतरे को कम किया जाता है। दरअसल, ठंडे और बर्फीले मौसम में विमान के पंखों, पूंछ और अन्य सतही जगहों पर बर्फ को हटाने के लिए इस प्रणाली को डिजाइन किया गया है, क्योंकि विमान की सतही जगहों पर बर्फ जमने की वजह से टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही हवा में विमान का नियंत्रण भी खराब हो सकता है।
यह भी पढ़ें: यात्रियों को आसमान में क्यों रुका हुआ महसूस होता है विमान? क्या है इसके पीछे का विज्ञान
इसी वजह से ठंडे और बर्फीले मौसम में विमानों से बर्फ हटाना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में डी-आइसिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।
ब्राजील विमान दुर्घटना
डी-आइसिंग का क्या है अर्थ?
डी-आइसिंग का मतलब किसी सतह से पहले से जमी हुई बर्फ को हटाने से होता है। इसलिए विमान के उड़ान भरने के पहले और ठंड के मौसम में हर उड़ान से पहले डी-आइसिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में एक खास तरह का गर्म तरल पदार्थ इस्तेमाल किया जाता है, जो सतह पर जमी हुई बर्फ को हटा देता है। इसके अतिरिक्त एक तरह का और सिस्टम लगा रहता है, जो विमान में बर्फ को जमने से रोकता है।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट के वो कोडवर्ड जिनका इस्तेमाल करती हैं एयर होस्ट्रेस; आपने इनके बारे में सुना है क्या?
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में क्या कुछ आया सामने
ब्राजीलिया विमान दुर्घटनाग्रस्त वाले दिन मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट्स में हादसे वाली जगह के पास बर्फ जमने का अनुमान जताया गया था। ब्राजीलियाई वायुसेना केंद्र के जांचकर्ता पाउलो फ्रेस ने बताया कि विमान के कॉकपिट में लगे 'वॉयस रिकॉर्डर' में दर्ज ऑडियो से पता चला है कि पायलट ने पंखों पर बर्फ जमने और 'डी-आइसिंग सिस्टम' के नाकाम होने के संकेत दिए थे।
ब्राजील प्लेन क्रैश
बकौल पाउलो फ्रेस, विमान दुर्घटनाग्रस्त से महज दो मिनट पहले को-पायलट ने बहुत ज्यादा बर्फ होने की बात कही थी। विमान के डेटा रिकॉर्डर से भी संकेत मिले कि पंखों पर बर्फ जमने से रोकने के लिए जिम्मेदार 'डी-आइसिंग सिस्टम' को कई बार चालू और बंद किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited