होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

विमान का 'डी-आइसिंग सिस्टम' क्या है? जिसके खराब होने से क्रैश हुआ ब्राजीलियाई प्लेन; 62 ने गंवाई थी जान

Aircraft De-icing System: ब्राजील में पिछले माह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद विमान दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए। जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, को-पायलट ने हादसे से पहले बहुत ज्यादा बर्फ होने की बात कही थी।

Brazil_Plane_CrashBrazil_Plane_CrashBrazil_Plane_Crash

डी आइसिंग सिस्टम क्या है?

मुख्य बातें
  • ब्राजील में 'डी-आइसिंग सिस्टम'की वजह से हादसा!
  • हादसे से पहले कई बार चालू किया गया 'डी-आइसिंग सिस्टम'।
  • विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट में कई चौंका देने वाले खुलासे।

Aircraft De-icing System: ब्राजील में पिछले माह पराना प्रांत के कास्कावेल से साओ पाउलो के गुआरुलहोस जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए। हाल ही में सामने आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बताया गया कि विमान के पायलट ने पंखों से बर्फ हटाने वाली प्रणाली यानी 'डी-आइसिंग सिस्टम' में खराबी की जानकारी दी थी।

हादसे की क्या थी वजह?

जांचकर्ताओं ने 'डी-आइसिंग सिस्टम' को हादसे की मुख्य वजह करार नहीं दिया और वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त जांच की जरूरत बताई, लेकिन उनकी रिपोर्ट विमानन विशेषज्ञों की इस परिकल्पना को बल देती है कि संभवत: 'डी-आइसिंग सिस्टम' के नाकाम होने की वजह से यह हादसा हुआ तो चलिए ऐसे में विस्तार से समझते हैं कि आखिर 'डी-आइसिंग सिस्टम' क्या होता है और कैसे काम करता है।

क्या है 'डी-आइसिंग सिस्टम'?

'डी-आइसिंग सिस्टम' विमानों का एक सुरक्षा कवच होता है। इसके जरिए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के खतरे को कम किया जाता है। दरअसल, ठंडे और बर्फीले मौसम में विमान के पंखों, पूंछ और अन्य सतही जगहों पर बर्फ को हटाने के लिए इस प्रणाली को डिजाइन किया गया है, क्योंकि विमान की सतही जगहों पर बर्फ जमने की वजह से टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही हवा में विमान का नियंत्रण भी खराब हो सकता है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Maha Shivratri Wishes Shayari in Hindi: हर हर महादेव.. महाशिवरात्रि पर शायराना अंदाज में अपनों को दें शुभकामनाएं, देखें महाशिवरात्रि की हिंदी शायरी

Maha Shivratri Mehndi Designs: महाशिवरात्रि के दिन हाथों में रचाएं ऐसी सुंदर मेहंदी, खुश होंगे भोलनाथ, देखें शिवरात्रि स्पेशल Easy, Simple Mehndi Design Photo

Top 5 Mahashivratri 2025 Rangoli Designs: शिव-पार्वती विवाह की शुभ बेला पर रंगोली से सजाएं अपना आंगन, देखें महाशिवरात्रि की टॉप 5 लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन Photos

Happy Maha Shivratri 2025 WhatsApp Status Messages: देवों के देव महादेव की आज बरसेगी कृपा, बस सुबह-सुबह स्टेटस पर लगाएं महाशिवरात्रि के ये शुभ शुभकामना संदेश

Maha Shivratri 2025 Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि आज, यहां से चुनकर अपनों को भेजें बधाई संदेश, देखें महाशिवरात्रि के टॉप 10 विशेज हिंदी में