विमान का 'डी-आइसिंग सिस्टम' क्या है? जिसके खराब होने से क्रैश हुआ ब्राजीलियाई प्लेन; 62 ने गंवाई थी जान

Aircraft De-icing System: ब्राजील में पिछले माह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद विमान दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए। जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, को-पायलट ने हादसे से पहले बहुत ज्यादा बर्फ होने की बात कही थी।

डी आइसिंग सिस्टम क्या है?

मुख्य बातें
  • ब्राजील में 'डी-आइसिंग सिस्टम'की वजह से हादसा!
  • हादसे से पहले कई बार चालू किया गया 'डी-आइसिंग सिस्टम'।
  • विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट में कई चौंका देने वाले खुलासे।
Aircraft De-icing System: ब्राजील में पिछले माह पराना प्रांत के कास्कावेल से साओ पाउलो के गुआरुलहोस जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए। हाल ही में सामने आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बताया गया कि विमान के पायलट ने पंखों से बर्फ हटाने वाली प्रणाली यानी 'डी-आइसिंग सिस्टम' में खराबी की जानकारी दी थी।

हादसे की क्या थी वजह?

जांचकर्ताओं ने 'डी-आइसिंग सिस्टम' को हादसे की मुख्य वजह करार नहीं दिया और वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त जांच की जरूरत बताई, लेकिन उनकी रिपोर्ट विमानन विशेषज्ञों की इस परिकल्पना को बल देती है कि संभवत: 'डी-आइसिंग सिस्टम' के नाकाम होने की वजह से यह हादसा हुआ तो चलिए ऐसे में विस्तार से समझते हैं कि आखिर 'डी-आइसिंग सिस्टम' क्या होता है और कैसे काम करता है।

क्या है 'डी-आइसिंग सिस्टम'?

'डी-आइसिंग सिस्टम' विमानों का एक सुरक्षा कवच होता है। इसके जरिए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के खतरे को कम किया जाता है। दरअसल, ठंडे और बर्फीले मौसम में विमान के पंखों, पूंछ और अन्य सतही जगहों पर बर्फ को हटाने के लिए इस प्रणाली को डिजाइन किया गया है, क्योंकि विमान की सतही जगहों पर बर्फ जमने की वजह से टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही हवा में विमान का नियंत्रण भी खराब हो सकता है।
End Of Feed