क्या होती है 'कंगारू अदालत', पश्चिम बंगाल में आखिर क्यों चर्चा में है यह नाम

Kangaroo Court: पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में हाल ही में पिटाई के एक मामले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की कंगारू अदालत में सुनाए गए फैसले के बाद महिला के साथ मारपीट की गई। ग्रामीण इलाकों में कंगारू अदालतों का शासन चलता है और कोई भी इन फैसलों को चुनौती नहीं देता है।

कंगारू कोर्ट

मुख्य बातें
असंवैधानिक है कंगारू कोर्ट।
ग्रामीणों में होता है कंगारू कोर्ट का खौफ!
बंगाल में महिला की सरेआम की गई पिटाई।

Kangaroo Court: पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में हाल ही में सरेआम डंडे की पिटाई वाले वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस संबंध में राज्यपास सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, यह मामला कंगारू अदालत से जुड़ा हुआ है। आप लोगों के लिए यह शब्द भले ही नया हो, लेकिन उत्तर और दक्षिण बंगाल का शायद ही कोई इलाका हो, जो इस असंवैधानिक परंपरा से अछूता रह गया हो।

क्या होती है 'कंगारू अदालतें'

पश्चिम बंगाल सहित देशभर में कानून और सरकार का शासन चल रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में कंगारू अदालतों का अत्याचार आज भी सुनाई दे रहा है। स्थानीय भाषा में इसे 'सालिसी सभा' कहा जाता है। लोगों के बीच में इस सभा का खौफ इतना ज्यादा होता है कि कोई भी किसी अदालत में इसके फैसले को चुनौती नहीं देता है। सालिसी सभा फैसला भी करती है और सजा भी देती है।

End Of Feed