क्या है मिड डे मील योजना? किस राज्य से हुई थी शुरुआत; जानें

Mid Day Meal Scheme: मिड डे मील योजना जिसका साल 2021 में नाम बदल दिया गया और अब इसे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के नाम से जाना जाता है। मिड डे मील योजना के तहत सरकारी और सरकारी सहयता प्राप्त विद्यालयों में छात्रों को दोपहर का पोषणयुक्त खाना मुहैया कराया जाता है। यह विश्व की सबसे बड़ी विद्यालयों में मुहैया कराई जाने वाली भोजन योजना है।

मिड डे मील योजना

मुख्य बातें
  • विद्यालयों में भोजन मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी योजना।
  • विद्यालयों में छात्रों को पका हुआ भोजना उपलब्ध कराया जाता है।
  • योजना का उद्देश्य स्कूलों में वंचिग वर्ग के छात्रों का दाखिला बढ़ाना।

Mid Day Meal Scheme: मिड डे मील या माध्यन्ह भोजन योजना के तहत विद्यालयों में छात्रों को दोपहर में पका हुआ पोषणयुक्त भोजना मुहैया कराना है। मिड डे मील विश्व की सबसे बड़ी विद्यालयों में मुहैया कराई जाने वाली भोजन योजना है। हालांकि, समय के साथ-साथ इसके नियमों को कई बार संशोधित किया गया।

पहले इस योजना के तहत छात्रों को राशन मुहैया कराया जाता था, लेकिन बाद में स्कूलों में पका हुआ भोजना परोसा जाने लगा। यह भोजना सिर्फ स्कूल परिसर में ही उपलब्ध कराया जाता है।

योजना का उद्देश्य

इस योजना के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को दोपहर का भोजन मुहैया कराया जाता है ताकि बच्चों को उचित आहार मिल सके और स्कूलों में छात्रों की संख्या में इजाफा हो। इसके अलावा इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल से बच्चों के ड्रॉप आउट जैसी समस्या को रोकना भी है।

End Of Feed