आपकी Smartwatch से लेकर मोबाइल और कार तक में होता है सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल, जानें क्या काम आता है

Semiconductor: कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के समय भारत सहित दुनियाभर के कई देशों के पहिये सिर्फ एक चिप की वजह से थम गए थे। इस चिप को हम सेमीकंडक्टर चिप या सिलिकॉन चिप के नाम से जानते हैं। भारत में तीन सेमीकंडक्टर के प्लांट खुल रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने जिन्हें 2024 की शुरुआत में ही मंजूरी प्रदान कर दी थी तो चलिए समझते हैं कि सेमीकंडक्टर होता क्या है।

सेमीकंडक्टर क्या है

मुख्य बातें
  • PM मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 का किया उद्घाटन।
  • सेमीकंडक्टर का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ताइवान।
  • कहां-कहां होता है सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल।

Semiconductor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में सेमीकॉन इंडिया 2024 (Semicon India 2024) का उद्घाटन किया। बता दें कि सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक किया जा रहा है। इस प्रोग्राम की थीम 'सेमीकंडक्टर थीम को आकार देना' है। तो चलिए ऐसे में समझते हैं कि सेमीकंडक्टर है क्या? और इसका कहां-कहां इस्तेमाल होता है।

क्या है सेमीकंडक्टर?

सेमीकंडक्टर विद्युत धाराओं को नियंत्रित करने वाला पदार्थ होता है। आप लोगों ने यह तो पढ़ा ही है कि जिस किसी चीज से विद्युत का प्रवाह होता है वह सुचालक यानी कंडक्टर कहलाता है और कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिनमें विद्युत का प्रवाह बिल्कुल भी नहीं होता है जैसे लकड़ी, रबर इत्यादि। इन्हें इन्सुलेटर या कुचालक कहते हैं, लेकिन सुचालक और कुचालक के बीच के गुण जिनमें पाए जाते हैं वह सेमीकंडक्टर या अर्धचालक कहे जाते हैं। जैसे सिलिकॉन, जर्मेनियन इत्यादि।

End Of Feed