'सुपर-एज्ड सोसाइटी' क्या है और दक्षिण कोरिया को क्यों मिला ये टैग? जानें इसके मायने
Super-Aged Society: दक्षिण कोरिया औपचारिक रूप से एक 'सुपर-एज्ड' सोसाइटी में बदल गया है। जहां की 20 प्रतिशत जनसंख्या 65 वर्ष या उससे अधिक आयु की है। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि देश तेजी से वृद्ध होती आबादी और कम जन्म दर के जनसांख्यिकीय संकट से जूझ रहा है तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि 'सुपर-एज्ड सोसाइटी' क्या होती है और इसके क्या मायने हैं।
'सुपर-एज्ड सोसाइटी'
Super-Aged Society: दक्षिण कोरिया औपचारिक रूप से एक 'सुपर-एज्ड' सोसाइटी में बदल गया है। जहां की 20 प्रतिशत जनसंख्या 65 वर्ष या उससे अधिक आयु की है। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि देश तेजी से वृद्ध होती आबादी और कम जन्म दर के जनसांख्यिकीय संकट से जूझ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार तक 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के दक्षिण कोरियाई लोगों की संख्या 1.02 करोड़ थी, जो देश की कुल जनसंख्या 5.12 करोड़ का 20.0 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: 'गवर्नमेंट शटडाउन' क्या होता है? क्या बंद होने वाली है अमेरिकी सरकार? 10 प्वाइंट में समझे सारा गणित
एजिंग सोसाइटी क्या है?
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) उन देशों को वृद्ध समाज (एजिंग सोसाइटी) के रूप में वर्गीकृत करता है, जहां 7 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या 65 वर्ष या उससे अधिक आयु की है। जिन देशों की जनसंख्या में 14 प्रतिशत से अधिक आबादी 65 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों की है तो उन्हें वृद्ध समाज (एज्ड सोसायटी) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
वहीं जिन देशों की जनसंख्या में 20 प्रतिशत से अधिक आबादी 65 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों की है, उन्हें अति-वृद्ध समाज यानी सुपर एज्ड सोसायटी के रूप में वर्गीकृत करता है।
सुपर एज्ड सोसायटी की बढ़ी संख्या
दक्षिण कोरिया में इस आयु वर्ग में पिछले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है। यह 2008 में 49.4 लाख थी। 2008 में यह जनसंख्या का 10 प्रतिशत था, जो 2019 में 15 प्रतिशत से अधिक हो गया और इस वर्ष जनवरी में 19.05 प्रतिशत तक पहुंच गया। सोमवार तक आयु वर्ग में महिलाओं की संख्या 56.9 लाख थी, जबकि पुरुषों की संख्या 45.4 लाख थी।
यह भी पढ़ें: बाइडन की दरियादिली, 1500 लोगों की सजा की कम; 39 दोषियों को दी माफी
दक्षिण जिओला प्रांत में इस आयु वर्ग की आबादी 27.18 प्रतिशत थी। यह देश के प्रमुख क्षेत्रों में सबसे अधिक थी। केंद्रीय शहर सेजोंग में इस आयु वर्ग की हिस्सेदारी सबसे कम यानी 11.57 प्रतिशत थी। सोल में इस आयु वर्ग की जनसंख्या 19.41 प्रतिशत थी।
एक विज्ञप्ति में मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ''जनसंख्या केंद्रित मंत्रालय स्थापित करके मौलिक और व्यवस्थित प्रतिक्रिया उपायों की तत्काल जरुरत है।'' दक्षिण कोरिया ने अपने जनसांख्यिकीय संकट को दूर करने के लिए जनसंख्या रणनीति के एक नए मंत्रालय को शुरू करने की योजना का अनावरण किया है।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
दुनिया भर में मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, जानें आज की तारीख का इतिहास
किस देश के नागरिक हैं सेंटा क्लाज? कनाडा, फिनलैंड सहित इन देशों के हैं अपने-अपने दावे
जब मानागुआ में आया था विनाशकारी भूकंप; 12,000 से अधिक लोगों ने गंवाई थी जान
कब और किसने की रेडियम की खोज? और कैसे मिला ये नाम? जानें
US Shutdown: 'गवर्नमेंट शटडाउन' क्या होता है? क्या बंद होने वाली है अमेरिकी सरकार? 10 प्वाइंट में समझे सारा गणित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited