अल्कोहल टेस्टिंग मशीन का नाम क्या है? यह कैसे करता है काम ? कैसे पकड़ में आ जाते हैं शराब पीकर चलाने वाले ड्राइवर

Breath Analyser: ब्रेथ एनालाइजर क्या है? शराब पीकर वाहन चलाने वाले कैसे पकड़े जाते हैं? यह तमाम सवाल अक्सर उड़ते हैं तो चलिए ब्रेथ एनालाइजर पर विस्तार से चर्चा करें। ब्रेथ एनालाइजर एक प्रकार का डिवाइस है, जो शरीर के भीतर मौजूद अल्कोहल का पता लगाता है। यह डिवाइस मुंह से निकलने वाली हवा के जरिए ब्लड में मौजूद अल्कोहल की जांच करता है।

अल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर क्या है?

Breath Analyser: आप लोगों ने कई बार ऐसे सीन जरूर देखे होंगे जब पुलिसकर्मी या अन्य अधिकारी एक डिवाइस की मदद से वाहन चालक या अन्य किसी व्यक्ति के नशे में होने की जांच करता है। जिस डिवाइस की मदद से अल्कोहल टेस्टिंग की जाती है उसे ब्रेथ एनालाइजर (Breath Analyser) कहा जाता है।
ब्रेथ एनालाइजर कैसे काम करता है? इसकी कीमत क्या है? अल्कोहल की मात्रा की जानकारी कैसे मिलती है? इस तरह के सवाल अक्सर सभी को परेशान करते हैं। ऐसे में आज हम इन तमाम सवालों पर विस्तार से इस ऑर्टिकल में बात करेंगे।

ब्रेथ एनालाइजर क्या है ?

ब्रेथ एनालाइजर एक प्रकार का डिवाइस है, जो शरीर के भीतर मौजूद अल्कोहल का पता लगाता है। यह डिवाइस मुंह से निकलने वाली हवा के जरिए ब्लड में मौजूद अल्कोहल की जांच करता है। इस मशीन में महज फूंक मारकर शराब की औसत का पता लगाया जा सकता है। इस डिवाइस में एक डिस्प्ले भी लगा होता है।
End Of Feed