क्या होता है तख्तापलट? किस देश ने सबसे ज्यादा बार सहा इसका दंश

Coup in Syria: सीरिया की बशर अल असद सरकार के अपदस्थ होने के बाद हडकंप मच गया। लगभग एक सप्ताह पहले तक असद सरकार के नियंत्रण में सीरिया के अधिकतर हिस्से मौजूद थे, लेकिन विद्रोही गुटों ने तमाम इलाकों पर कब्जा कर लिया और बशर अल असद को दमिश्क छोड़कर मॉस्को में शरण लेनी पड़ी। ऐसे में जानते हैं कि तख्तापलट आखिर होता क्या है?

सीरिया तख्तापलट

मुख्य बातें
  • सीरिया में असद परिवार का वर्चस्व समाप्त।
  • विद्रोही गुटों ने सरकार को अपदस्थ किया।

Coup in Syria: सीरिया में इतनी तेजी से बदले हालात को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। तभी तो तख्तापलट के बाद हड़कंप मच गया। सीरिया की बशर अल असद सरकार को अपदस्थ कर दिया गया। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद दमिश्क छोड़कर मॉस्को चले गए हैं और सीरिया से बशर अल असद परिवार का 50 सालों के अधिक का वर्चस्व समाप्त हो गया। ऐसे में चलिए समझते हैं कि तख्तापलट आखिर होता क्या है? ऐसा क्या हो गया कि एक हफ्ते पहले तक सीरिया के जिन हिस्सों पर बशर अल असद सरकार का नियंत्रण था वहां विद्रोही हावी हो गए?

क्या होता है तख्तापलट (What is Coup)

तख्तापलट (Coup) का मतलब है कि एक छोटे समूह द्वारा जनता द्वारा चुनी गई सरकार को अचानक हिंसक तरीके से उखाड़ फेंकना। आमतौर पर ऐसा सैन्य बलों, तानाशाहों या विद्रोही गुटों द्वारा किया जाता है। यह लोग चुनाव के बिना ही सरकारों को सत्ता से बेदखल कर देते हैं और ऐसा ही नजारा सीरिया में भी देखने को मिला, जहां पर विद्रोही गुटों ने मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंका है।

तख्तापलट का उद्देश्य मौजूदा सरकार को हटाकर नई सरकार को स्थापित करना है। आप लोगों ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसे कई देशों में हुए तख्तापलट की खबरें पढ़ी होंगी, लेकिन सबसे ज्यादा किस देश ने तख्तापलट का दंश सहा है। इससे आप शायद ही वाकिफ हो, लेकिन हम आपको इससे जुड़ी हर एक जानकारी देंगे।

End Of Feed