खेल पंचाट न्यायालय क्या है और कब हुई थी स्थापना, जिसने ठुकराई विनेश फोगाट की अपील

Court of Arbitration for Sport: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग को लेकर अपील दायर की थी, जिसे पंचाट न्यायालय ने खारिज कर दिया तो चलिए ऐसे में समझते हैं कि आखिर ये पंचाट न्यायालय क्या है और कब इसकी स्थापना हुई थी। दरअसल, पंचाट न्यायालय को हम कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के नाम से जानते हैं।

खेल पंचाट न्यायालय क्या है?

मुख्य बातें
  • नियमों से हार गईं विनेश फोगाट।
  • खेल पंचाट न्यायालय ने ठुकराई अपील।
  • विनेश फोगाट का टूटा सपना।
Court of Arbitration for Sport: पेरिस ओलंपिक समाप्त हो चुका है और इसी के साथ ही विनेश फोगाट का सपना भी चकनाचूर हो गया। पेरिस ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट की संयुक्त सिल्वर मेडल की अपील को भी खारिज कर दिया गया है। दरअसल, इस अपील को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने खारिज किया है, जिसे खेल पंचाट न्यायालय के नाम भी जाना जाता है। तो चलिए ऐसे में समझते हैं कि आखिर खेल पंचाट न्यायालय क्या है और इसकी स्थापना कब हुई थी।

खेल पंचाट न्यायालय क्या है? (What is CAS)

भारतीय मुक्केबाज विनेश फोगाट का मामला खेल पंचाट के जज एनाबेले बेनेट के पास था, जिन्होंने मामले की सुनवाई कर संयुक्त सिल्वर मेडल की अपील को खारिज कर दिया। दरअसल, खेल पंचाट या कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स एक स्वतंत्र स्थायी संस्था है, जो खेल जगत के नियमों के तहत विवादों का निपटारा करती है।
End Of Feed