Cyclonic Storm: कैसे बनता है 'चक्रवाती तूफान', आखिर ये है क्या?

What is Cyclonic Storm: चक्रवात रेमल की चर्चा के बीच लोग जानना चाहते हैं कि चक्रवात तूफान क्या हैं तो बता दें कि चक्रवात कम दबाव वाले क्षेत्र के आसपास वायुमंडलीय गड़बड़ी के कारण होते हैं, जानें इसके बारे में और...

कैसे बनता है 'चक्रवाती तूफान'?

What is Cyclonic Storm: चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) की खासी चर्चा हो रही है दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 26 मई की रात तक चक्रवात रेमल बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा। चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में हाईअलर्ट जारी किया गया है।
सवाल ये उठता है कि चक्रवाती तूफान आखिर होते क्या हैं और कहां से आते हैं, कैसे उत्पन्न होते हैं? तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि ये आखिर है क्या...
चक्रवात कम दबाव वाले क्षेत्र के आसपास वायुमंडलीय गड़बड़ी के कारण होते हैं जो तेज और अक्सर विनाशकारी वायु परिसंचरण द्वारा प्रतिष्ठित होते हैं। चक्रवातों के साथ आमतौर पर तेज़ तूफ़ान और ख़राब मौसम आता है।
End Of Feed