क्या होती है मॉब लिंचिंग? जिसकी वजह से त्रिपुरा में पसरा तनाव

Mob Lynching: त्रिपुरा के धलाई जिले में एक छात्र की मौत के बाद हिंसा भड़क गई। इलाके में पसरे तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू की गई और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सात जुलाई को कथित तौर पर मॉब लिंचिंग में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐसे में समझते हैं कि मॉब लिंचिंग आखिर होती क्या है।

मॉब लिंचिंग (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • त्रिपुरा में एक छात्र की मौत के बाद पसरी हिंसा।
  • हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लागू।
  • अबतक चार लोगों की हुई गिरफ्तारी।
Mob Lynching: त्रिपुरा के धलाई जिले में कथित तौर पर हुई मॉब लिंचिंग में एक आदिवासी युवक की मौत के बाद कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इलाके में पसरे तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई। इस तरह के तमाम मामलों में एक शब्द बार-बार सुनाई देता है और वह मॉब लिंचिंग है। ऐसे में चलिए समझते हैं कि आखिर मॉब लिंचिंग होती क्या है।

क्या होती है मॉब लिंचिंग?

जब भीड़ खुद बिना किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए किसी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर देते हैं उसे मॉब लिंचिंग कहा जाता है। आसान शब्दों में कहें तो अगर किसी शख्स पर चोरी या फिर दुष्कर्म का आरोप है और कुछ लोगों की भीड़ उस शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दें तो यह मॉब लिंचिंग कहलाएगी। पिछले कुछ सालों में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है।
End Of Feed