क्या है NASA का क्रू-9 मिशन? जिसकी बदौलत 6 माह बाद सुनीता विलियम्स की होगी वापसी!
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी का रास्ता साफ हो गया है। नासा और एलन मस्क की स्वामित्व वाली कंपनी स्पेसएक्स ने वापसी का रास्ता तैयार कर लिया है। बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की ड्रैगन कैप्सूल से वापसी होगी। ऐसे में चलिए समझते हैं कि नासा का क्रू-9 मिशन क्या है, क्योंकि वापसी में यही सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा।



सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (फाइल फोटो)
- जून में अंतरिक्ष के रवाना हुई थीं सुनीता विलियम्स।
- 8 दिन के मिशन के बाद अंतरिक्ष यात्रियों की होनी थी वापसी।
- अंतरिक्ष यान में गड़बड़ी के कारण नहीं हुई वापसी।
Sunita Williams: अंतरिक्ष के 8 दिन के सफर पर निकली भारतवंशी सुनीता विलियम्स की आठ माह बाद वापसी होगी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की योजना तैयार की है। ऐसे में अगले साल फरवरी या फिर उसके बाद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी हो सकती है। दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को नासा के क्रू-9 मिशन की मदद से वापस लाया जाएगा।
स्टारलाइनर पर नहीं होगी वापसी
नासा ने हाल ही में एक बैठक में तय किया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की स्टारलाइनर से वापसी नहीं कराई जाएगी। दरअसल, सुरक्षा कारणों की वजह से यह निर्णय लिया गया। हालांकि, जून के पहले सप्ताह से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर जोरो-शोरो से काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें: बेहद कठिन है स्पेस स्टेशन की जिंदगी, 90 मिनट में होता है सूर्यास्त; जानें कैसे दिन काटते हैं अंतरिक्ष यात्री
क्या है नासा का क्रू-9 मिशन?
सुनीता विलियम्स की वापसी क्रू-9 मिशन के जरिए होगी। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर हमेशा ही अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम तैनात रहती है। धरती से 420 किमी की ऊंचाई पर लगातार अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक प्रयोग करते रहते हैं। फिलहाल सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी आईएसएस में हैं और यह जून माह में 8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी की वजह से वहां पर फंस गए। ऐसे में अब दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से वापस लाया जाएगा।
नासा का क्रू-9 मिशन अगले माह सितंबर में लॉन्च होने वाला है। वर्तमान समय पर आईएसएस में क्रू-8 मिशन के अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं। हालांकि, आईएसएस पर एक तय समय तक ही अंतरिक्ष यात्री मौजूद रहते हैं।
क्रू-9 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन कैप्सूल पर बैठकर आईएसएस के लिए रवाना होंगे और अंतरिक्ष यान की वापसी पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी इसमें मौजूद रहेंगे। हालांकि, वापसी अगले साल फरवरी या उसके बाद कभी भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी के नजदीक से गुजरेंगे 'तबाही के देवता'; नग्न आंखों से देख सकेंगे आप, वैज्ञानिकों ने टिकाई अपनी निगाह
कब लॉन्च होगा क्रू-9 मिशन?
क्रू-9 मिशन 24 सितंबर, 2024 को लॉन्च होगा। यह मिशन नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है। इसी के माध्यम से अंतरिक्ष स्टेशन पर लगाया प्रयोग होते रहते हैं। क्रू-9 मिशन पर चार अंतरिक्ष यात्री आईएसएस जाएंगे। जिनमें कमांडर जेना कार्डमैन, पायलट निक हेग, मिशन स्पेशलिस्ट स्टेफनी विल्सन और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट एलेंक्जेंडर गोरबुनोव शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
अलविदा स्पेस स्टेशन... सुनीता विलियम्स की हो रही वापसी; 421 KM की ऊंचाई से निकला ड्रैगन कैप्सूल
इसरो और एससीएल का कमाल, अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया
सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने के लिए ISS पहुंचा क्रू-10 मिशन, इस दिन वापस लौटेगा यान
Mars Mission: एलन मस्क ने 2026 के लिए स्टारशिप के मंगल मिशन की घोषणा की, 2029 तक मानव लैंडिंग संभव
अरबों सालों में कैसे बनीं आकाशगंगाएं? भीतर झांकेगा NASA का नया स्पेस टेलीस्कोप; खोलेगा नए राज
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत
Mumbai: सायन-धारावी लिंक रोड पर गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, लगातार हो रहे धमाके
जस्टिस वर्मा ट्रांसफर: सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद HC में ठनी! 25 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन
Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited