क्या है NASA का क्रू-9 मिशन? जिसकी बदौलत 6 माह बाद सुनीता विलियम्स की होगी वापसी!

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी का रास्ता साफ हो गया है। नासा और एलन मस्क की स्वामित्व वाली कंपनी स्पेसएक्स ने वापसी का रास्ता तैयार कर लिया है। बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की ड्रैगन कैप्सूल से वापसी होगी। ऐसे में चलिए समझते हैं कि नासा का क्रू-9 मिशन क्या है, क्योंकि वापसी में यही सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • जून में अंतरिक्ष के रवाना हुई थीं सुनीता विलियम्स।
  • 8 दिन के मिशन के बाद अंतरिक्ष यात्रियों की होनी थी वापसी।
  • अंतरिक्ष यान में गड़बड़ी के कारण नहीं हुई वापसी।

Sunita Williams: अंतरिक्ष के 8 दिन के सफर पर निकली भारतवंशी सुनीता विलियम्स की आठ माह बाद वापसी होगी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की योजना तैयार की है। ऐसे में अगले साल फरवरी या फिर उसके बाद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी हो सकती है। दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को नासा के क्रू-9 मिशन की मदद से वापस लाया जाएगा।

स्टारलाइनर पर नहीं होगी वापसी

नासा ने हाल ही में एक बैठक में तय किया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की स्टारलाइनर से वापसी नहीं कराई जाएगी। दरअसल, सुरक्षा कारणों की वजह से यह निर्णय लिया गया। हालांकि, जून के पहले सप्ताह से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर जोरो-शोरो से काम चल रहा है।

क्या है नासा का क्रू-9 मिशन?

सुनीता विलियम्स की वापसी क्रू-9 मिशन के जरिए होगी। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर हमेशा ही अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम तैनात रहती है। धरती से 420 किमी की ऊंचाई पर लगातार अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक प्रयोग करते रहते हैं। फिलहाल सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी आईएसएस में हैं और यह जून माह में 8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी की वजह से वहां पर फंस गए। ऐसे में अब दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से वापस लाया जाएगा।
End Of Feed