NCPA क्या है? जहां पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर

What is NCPA: टाटा समुद के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले कुछ वक्त से उनकी तबियत खराब थी जिसके बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार की शाम को उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली और अब एनसीपीए में अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है।

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा

मुख्य बातें
  • नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा।
  • 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
  • वर्ली में होगा अंतिम संस्कार।

NCPA: टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर गुरुवार को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित एनसीपीए लॉन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। बता दें कि रतन टाटा के पार्थिव शरीर को दोपहर 4 बजे एनसीपीए से अंतिम संस्कार के लिए वर्ली ले जाया जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाने वाले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए जिस स्थान पर रखा गया है उसकी स्थापना आखिर किसने की थी तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।

क्या है एनसीपीए? (What is NCPA)

एनसीपीए का पूरा नाम नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स है, जिसे राष्ट्रीय केंद्र प्रदर्शन कला के नाम से भी जाना जाता है। आज यहां पर देश के अनमोल 'रतन' का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। एनसीपीए को बनाने के पीछे भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने की कहानी छिपी हुई है।

End Of Feed