पॉलिटिकल असाइलम क्या है? जिसकी शेख हसीना ने ब्रिटेन से की मांग; जानें कैसे मिलता है

Political Asylum: बांग्लादेश में चौंका देने वाले घटनाक्रम के बाद शेख हसीना ने ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मुहैया कराने की अपील की। हालांकि, लंदन ने अभी तक इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की और किसी को इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि शेख हसीना को लंदन ने पॉलिटिकल असाइलम नहीं दिया तो वह कहां जाएंगी?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में बिगड़े हालात।
  • शेख हसीना को PM पद से देना पड़ा इस्तीफा।
  • ब्रिटेन से शरण मांग रही शेख हसीना।
Political Asylum: पड़ोसी देश बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट के बाद स्थिति असामान्य बनी हुई है। आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के चलते शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और सेना ने उन्हें राष्ट्र को संबोधित करने तक का मौका नहीं दिया और उन्हें बांग्लादेश छोड़ना पड़ा। हालांकि, शेख हसीना का सैन्य विमान भारत के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा, जहां पर उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। दरअसल, शेख हसीना ने ब्रिटेन से पॉलिटिकल असाइलम यानी राजनीतिक शरण मांगी है, लेकिन अभी तक लंदन ने पॉलिटिकल असाइलम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
क्या ब्रिटेन की कीर स्टॉर्मर सरकार शेख हसीना को राजनीतिक शरण प्रदान करेगी या नहीं? इस पर अभी कोई भी औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, विदेश सचिव डेविड लैमी ने बांग्लादेश में सामान्य स्थिति को बहाल करने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि देश में सामान्य स्थिति को बहाल करने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। ऐसे में चलिए समझते हैं कि पॉलिटिकल असाइलम आखिर होता क्या है।

क्या है पॉलिटिकल असाइलम? (What is Political Asylum)

पॉलिटिकल असाइलम, जिसे हिंदी भाषा में राजनीतिक शरण कहा जाता है। इसे आप कुछ इस तरह से समझिए कि किसी एक व्यक्ति को अपने ही देश में खतरा महसूस हो रहा है तो वह किसी अन्य देश से असाइलम मुहैया कराने का अनुरोध कर सकता है। ऐसे में अगर वह देश व्यक्ति को अपने यहां रहने की इजाजत दे देते है तो उसे असाइलम या कहें पॉलिटिकम असाइलम कहा जाएगा।
End Of Feed