Cyclone Vs Tornado: टोरनेडो और साइक्लोन में क्या है बुनियादी फर्क? कितनी रफ्तार से चलती है हवा

Cyclone Vs Tornado: चक्रवात और टोरनेडो के दोनों ही मौसमी घटनाएं हैं, लेकिन दोनों के बीच काफी फर्क है। चक्रवात जहां तटीय इलाके में आता है, जबकि टोरनेडो का सीधा संबंध जमीनी सतह से है। अगर पूर्वानुमान की बात की जाए तो चक्रवात आने वाला है। मौसम विशेषज्ञ इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर देते हैं, लेकिन टोरनेडो के संबंध में ऐसा नहीं होता है।

साइक्लोन और टोरनेडो में क्या है अंतर?

Cyclone Vs Tornado: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की वजह से चक्रवात (Cyclone) बनने की संभावना जताई जा रही है। बीते साल मिचौंग, मोचा और बिपरजॉय जैसे चक्रवातों का सामना करना पड़ा था। अमूमन हर साल ही अलग-अलग समय पर चक्रवात की सूचना मिलती रहती है, लेकिन एक और प्राकृतिक घटना है जिसके बारे में बहुत ज्यादा सुनने को मिलता है। यह कुछ और नहीं, बल्कि टोरनेडो (Tornado) है।

टोरनेडो से अमेरिका आहत है। बीते दिनों पश्चिमी आयोवा में आए टोरनेडो की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। टेरनेडो ने कुछ ही घंटों में पूरे शहर को तहस नहस कर दिया। कई इमारतें ढह गईं, 60 हजार से ज्यादा घरों की बिजली ठप हो गई और पेड़-पौधे उखड़ गए। इसके अलावा वाहनों के तो परखच्चे उड़ गए। टोरनेडो की तबाही देखते हुए आपताकाल घोषित कर दिया गया।

चक्रवात और टोरनेडो दोनों ही भीषण तबाही मचा सकते हैं और जान-माल का भी नुकसान झेलना पड़ता है। हालांकि, दोनों अलग-अलग प्राकृतिक घटनाएं हैं। ऐसे में हम आपको चक्रवात और टोरनेडो के बीच का असल फर्क बताएंगे।

End Of Feed