UK Elections: ब्रिटेन में चुनाव की क्या है प्रक्रिया? कैसे पड़ते हैं वोट, जान लें पूरा ABCD

UK Elections: ब्रिटेन में आज आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। ब्रिटेन में भारत की तुलना में आम चुनाव की प्रक्रिया थोड़ी अलग है। ब्रिटेन में भारत की ही तरह पांच साल में आम चुनाव होते हैं और वहां पर हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए ब्रिटिश मतदाता सांसदों का चुनाव करते हैं।

ब्रिटेन में चुनाव की प्रक्रिया क्या है?

मुख्य बातें
  • ब्रिटेन में समय से पहले हो रहा आम चुनाव
  • भारत की ही तरह ब्रिटेन में भी पांच साल में होते हैं आम चुनाव
  • 14 साल से सत्ता पर काबिज है कंजरवेटिव पार्टी
UK Elections: दुनिया की सबसे पुरानी संसदीय प्रणाली के गढ़ कहे जाने वाले ब्रिटेन में आज आम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मतदाता 650 सांसदों का चयन करेंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रिटेन में चुनाव की प्रक्रिया क्या है? वहां पर प्रधानमंत्री कैसे चुना जाता है? दरअसल, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से समय से पहले ही चुनाव का एलान कर दिया था और अब देखना दिलचस्प होगा कि 14 साल से सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी पर जनता एक बार फिर से भरोसा जताती है या नहीं?
ब्रिटेन में भारत की तरह चुनाव की प्रक्रिया आसान नहीं होती। यूं तो भारत में चुनाव चल रहे हैं, लेकिन ब्रिटेन का मामला थोड़ा पेचीदा है। ब्रिटेन के उम्मीदवार को अपनी पार्टी के भीतर समर्थन हासिल करना होता है और जनता से भी वोट मांगना पड़ता है।

ब्रिटेन में कब होते हैं आम चुनाव? (UK General Election)

ब्रिटेन में भारत की ही तरह पांच साल में आम चुनाव होते हैं और जिस प्रकार भारत में लोकसभा सांसदों के लिए मतदान होता है उसी तरह से ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए ब्रिटिश मतदाता सांसदों का चुनाव करते हैं।
End Of Feed