कब और किसने की थी राजस्थान के जोधपुर की स्थापना? जानें 12 मई से जुड़ा सारा इतिहास

History of 11 May: साल 1459 की बात है, जब भारत ने राजस्थान में जोधपुर की स्थापना की गई थी। वो तारीख थी 12 मई...। 12 मई की तारीख पर इतिहास की बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं। इसी दिन चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से 87 हजार से अधिक लोगों की मौत। भूकंप के कारण 3,74,643 लोग घायल हुए।

जानें आज की तारीख का इतिहास।

New Delhi: इतिहास में मई महीने के 12वें दिन के नाम पर बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं। ये तारीख साल का 132वां दिन है, 2008 में 12 मई को बस दो पल के लिए धरती ने करवट बदली और चीन में 87 हजार लोग मौत की आगोश में समा गए। इतिहास के सबसे ताकतवर भूकंपों में शुमार इस प्राकृतिक आपदा में हजारों लोग लापता हुए, लाखों बेघर हो गए और इससे हुई संपत्ति के भारी नुकसान की भरपाई में बरसों लगे। भूकंप से करीब चार लाख लोग घायल हुए।

क्या कहता है 12 मई का इतिहास

पिछले सौ बरस के इतिहास की तमाम घटनाओं को बौना कर देने वाली कोरोना महामारी की बात करें तो 2020 में 12 मई के दिन देश में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 74 हजार के पार चला गया। हालांकि इस दौरान 24 हजार लोग बीमारी को मात देने में कामयाब रहे, जबकि 2300 लोग जिंदगी की जंग हार गए। कोरोना वायरस के मद्देनजर लड़खड़ाती अर्थवयवस्था को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुल 20 लाख करोड़ रूपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।

देश दुनिया के इतिहास में 12 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

End Of Feed