मौसम विभाग रेड अलर्ट कब जारी करता है? क्या होता है ऑरेंज और येलो अलर्ट का मतलब?

IMD Alert: दिल्ली, हरियाणा, केरल समेत देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। लगातार सूर्य की तपिश भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हीटवेव को लेकर आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हम जानेंगे कि आईएमडी कितने प्रकार के अलर्ट जारी करता है और इसके क्या मायने हैं?

आईएमडी अलर्ट के क्या हैं मायने

IMD Alert: मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप और हीटवेव से हर कोई परेशान है और मौसम को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) लगातार अलर्ट जारी करता रहता है। ऐसे में क्या आपने ध्यान दिया है कि आईएमडी कौन-कौन से अलर्ट जारी करता है। अगर नहीं दिया तो कोई बात नहीं हम आपको आईएमडी अलर्ट कितने प्रकार के होते हैं और उसके मायने क्या हैं? इसके बारे में विस्तार से समझाएंगे।
दिल्ली, हरियाणा, केरल समेत देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। लगातार सूर्य की तपिश भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हीटवेव को लेकर आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी सर्वाधित गर्म रही। दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान फिर से 47 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया। राष्ट्रीय राजधानी में हीटवेव से सीवियर हीटवेव की स्थिति की वजह से अगले पांच दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

कितने तरह का अलर्ट जारी करता है आईएमडी? (Type of Alert as Per India Meteorological Department)

आईएमडी मौसम की अलग-अलग गणना के हिसाब से अलग-अलग अलर्ट जारी करता है। आईएमडी के अलर्ट तीन प्रकार के होते हैं, जो अलग-अलग रंगों के हिसाब से दर्शाये जाते हैं।
End Of Feed