होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

न्यूट्रॉन तारे के आपस में टकराने से होता है 'मिनी' बिग बैंग जैसा धमाका! ब्रह्मांडीय पहेली से कम नहीं ये तारा

Neutron Stars: ब्लैकहोल तो ब्रह्मांड का अनोखा रहस्य है जिसके अपने नियम कायदे हैं, लेकिन न्यूट्रॉन तारा भी किसी पहेली से कम नहीं है। अगस्त 2017 में दुनियाभर के टेलीस्कोपों ने दो न्यूट्रॉन तारे के आपस में टकराने की घटना को देखा था और उन्हीं डेटा की बदौलत शोधकर्ताओं ने न्यूट्रॉन तारे के रहस्य को सुलझाने की कोशिश की।

neutron starneutron starneutron star

न्यूट्रॉन स्टार

मुख्य बातें
  • 2017 में हुई थी किलोनोवा नामक घटना।
  • बेहद दुर्लभ है किलोनोवा घटना।
  • दो न्यूट्रॉन तारे के विलय से होती है यह घटना।

Neutron Stars: ब्रह्मांड में कुछ ऐसी चीजें भी मौजूद हैं, जो किसी पहेली से कम नहीं। इनमें से एक तो ब्लैकहोल है जिसके बारे में अक्सर चर्चा होती है, लेकिन आज ब्लैकहोल की नहीं, बल्कि दूसरी ब्रह्मांडीय पहेली यानी न्यूट्रॉन तारे पर चर्चा करेंगे। दुनियाभर के खगोलविदों ने अगस्त 2017 में किलोनोवा नामक एक खगोलीय घटना को टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर किया था। दरअसल, यह एक बेहद तीव्र विस्फोट होता है, जो दो न्यूट्रॉन तारे के आपस में टकराने से होता है।

साइंस अलर्ट की स्टोरी के मुताबिक, उस समय AT2017gfo नामक किलोनोवा विस्फोट ने खगोलविदों को अध्ययन करने के लिए पर्याप्त डेटा मुहैया कराया था। कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी के नील्स बोहर संस्थान के खगोलविद अल्बर्ट स्नेपेन के नेतृत्व वाली शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि यह बिग बैंग की तरह विकसित होने वाली घटना है जिसमें कणों का एक गर्म सूप बना, जो ठंडा होकर पदार्थ में तब्दील हो गया।

विस्फोट की पूरी दास्तां का पता लगाना मुश्किल

बकौल खगोलविद स्नेपेन, हर घंटे नाटकीय ढंग से विकसित होने वाले इस खगोलीय विस्फोट की पूरी दास्तां कोई भी टेलीस्कोप नहीं सुना सकता है। पृथ्वी के घूमने की वजह से अलग-अलग टेलीस्कोपों के देखने का कोण खगोलीय घटना को देखने में बाधा उत्पन्न करता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और हबल स्पेस टेलीस्कोप से प्राप्त डेटा को मिलाकर इसके विस्तार को विस्तार से देख सकते हैं।

End Of Feed