ट्रेन के संचालन के लिए किस लाइन को होती है जरूरत? 11000/33000 वोल्टेज लाइन का क्या है मतलब

Electric Train Voltage: ट्रेन के सुगम संचालन के लिए हाई पॉवर के वोल्टेज की जरूरत होती है। ऐसे में ट्रेन के ऊपर लगे पेंटोग्राफ नामक यंत्र के जरिए इंजन तक बिजली पहुंचती है। आप लोगों ने हाई टेंशन लाइन तो देखी होगी। इन बड़े-बड़े खंभों से गुजरने वाली बिजली KV में होती है।

भारतीय रेल

Electric Train Voltage: देश की ज्यादातर आबादी ट्रेन से सफर करती है, जो यात्रा को सुगम और सस्ता बनाती है। समय के साथ-साथ ट्रेन उन्नत होती गईं। कोयले के इंजन से लेकर इलेक्ट्रिक इंजन तक का रेलवे ने सफर तय किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन का संचालन करने के लिए कितनी बिजली की आवश्यकता होती है?

इंजन को कितनी बिजली चाहिए?

ट्रेन के सुगम संचालन के लिए हाई पॉवर के वोल्टेज की जरूरत होती है। ऐसे में ट्रेन के ऊपर लगे पेंटोग्राफ नामक यंत्र के जरिए इंजन तक बिजली पहुंचती है। इंजन को 25KV बिजली की जरूरत होती है तभी वह फर्राटा मारते हुए ट्रैक पर दौड़ती है। हालांकि, ट्रेनें डायरेक्ट करंट (DC) पर चलती हैं।
End Of Feed