पेट्रोल या डीजल? विमान में किस फ्यूल का होता है इस्तेमाल, नहीं जानते होंगे आप!

Aeroplane Fuel: विमान या कहें एरोप्लेन इसमें न तो पेट्रोल और न ही डीजल का इस्तेमाल होता है, बल्कि यह एक खास तरह के फ्यूल (ईंधन) की मदद से उड़ान भरता है। जिसे जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के नाम से जाना जाता है। कुछ जगह पर इसे एविएशन केरोसिन भी कहते हैं। एविएशन टर्बाइन फ्यूल की मदद से जेट व टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमानों को पावर देने का काम करता है।

विमान में कौन सा फ्यूल पड़ता है?

Aeroplane Fuel: विमान में ज्यादातर लोगों ने सफर किया होगा तो क्या आपको यह पता है कि विमान में आखिर किस फ्यूल का इस्तेमाल होता है? बाइक, कार या फिर विमान हर किसी में फ्यूल तो पड़ता ही है। हां, अब यह जरूर हो गया है कि बाजार में अत्याधुनिक बाइक और कार आ गईं हैं, जो फ्यूल नहीं, बैटरी से चलती हैं, जिसे आप इलेक्ट्रिक व्हीकल कहते हैं, लेकिन इसकी चर्चा फिर कभी। अभी बात विमान में पड़ने वाले फ्यूल की करते हैं।

अक्सर सवाल पूछा जाता है कि क्या बाइक या कार में पड़ने वाले फ्यूल से विमान उड़ सकता है? अगर नहीं तो कार के फ्यूल और विमान के फ्यूल में क्या अंतर है?

विमान या कहें एरोप्लेन इसमें न तो पेट्रोल और न ही डीजल का इस्तेमाल होता है, बल्कि यह एक खास तरह के फ्यूल (ईंधन) की मदद से उड़ान भरता है। जिसे जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के नाम से जाना जाता है। कुछ जगह पर इसे एविएशन केरोसिन भी कहते हैं। एविएशन टर्बाइन फ्यूल की मदद से जेट व टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमानों को पावर देने का काम करता है।

End Of Feed