'लॉन्चिंग पूरी न हो पाने का मतलब विफलता नहीं', जानिए कौन हैं अग्निकुल कॉसमॉस की युवा इंजीनियर पेरियास्वामी

Agnikul Cosmos: पोर्ट ब्लेयर में पली-बढ़ी 'अग्निकुल कॉसमॉस' की युवा इंजीनियर सरनिया पेरियास्वामी ने 3-डी मुद्रित प्रक्षेपण यान 'अग्निबाण सब-ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर' (SORTED) को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की राजधानी एवं अपने जन्म स्थान पोर्ट ब्लेयर में की।

युवा इंजीनियर पेरियास्वामी

मुख्य बातें
  • पोर्ट ब्लेयर में पली-बढ़ी हैं सरनिया पेरियास्वामी
  • 3-डी मुद्रित प्रक्षेपण यान को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई
  • पेरियास्वामी ने IIT-मद्रास से महासागर प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर किया

Agnikul Cosmos: पोर्ट ब्लेयर में पली-बढ़ी होने के चलते महासागर अध्ययन की असीम संभावनाओं के बारे में सपने देखने से लेकर रॉकेट बनाने के क्षेत्र में अग्रणी होने तक युवा इंजीनियर सरनिया पेरियास्वामी के लिए विभिन्न चीजें सीखने का एक रोमांचक दौर रहा।

SORTED ने कब भरी थी पहली उड़ान?

चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप 'अग्निकुल कॉसमॉस' की इंजीनियर 30 वर्षीय पेरियास्वामी ने 3-डी मुद्रित प्रक्षेपण यान 'अग्निबाण सब-ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर' (SORTED) को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसओआरटीईडी ने 30 मई को अपनी पहली उड़ान भरी थी।

'अग्निबाण-एसओआरटीईडी' का प्रक्षेपण पहले 22 मार्च को निर्धारित किया गया था, लेकिन कुछ कारणों से इसे बाद के लिए टाल दिया गया था।

End Of Feed