राज्यपाल की सुरक्षा का जिम्मा किसके पास? बंगाल में क्यों मचा घमासान

Governor Security: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के तहत प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। राज्यपाल का पद एक संवैधानिक पद है और वह राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के कर्मियों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया है।

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस

Governor Security: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के कर्मियों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया। दरअसल, राज्यपाल सीबी आनंद बोस राजभवन के उत्तरी द्वार के पास स्थित पुलिस चौकी को 'जन मंच' में बदलने की योजना बना रहे हैं। राज्यपाल का कहना है कि पुलिस उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रही है तो चलिए समझते हैं कि आखिर राज्यपाल की सुरक्षा का जिम्मा कौन संभालता है?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के तहत प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा। राज्यपाल का पद एक संवैधानिक पद है और यह राज्य के संवैधानिक प्रमुख होते हैं और वह राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं।

कौन करता है राज्यपाल की सुरक्षा?

केंद्र और राज्य के बीच एक पुल की तरह काम करने वाले राज्यपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक, राज्य सरकार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस प्रशासन राज्यसभा की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है। ऐसे में पुलिस अपनी पूरी ताकत झोंककर राज्यपाल को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
End Of Feed