लोकसभा में कौन थे पहले LoP? कैसे होता है विपक्ष के नेता का चयन
Leader of Opposition: लोकसभा चुनाव में कम से कम 10 फीसदी सीट जीतने वाली पार्टी विपक्षी भूमिका निभा सकती है। आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि सत्तापक्ष का विरोध करने वाली पार्टियों में से जो कम से कम 10 फीसदी या फिर इससे ज्यादा सीटें हासिल की होगी उस पार्टी के पास विपक्ष की भूमिका होगी।
नेता प्रतिपक्ष
Leader of Opposition: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से राजग (NDA) सरकार गठित हो गई और फिर तमाम मंत्रियों ने अपने मंत्रालयों और विभागों की जिम्मेदारी भी संभाल ली। अब बारी है लोकसभा में होने वाली पहली बैठक की।
इस बैठक में सभी की निगाहें लोकसभा में विपक्ष के नेता यानी नेता प्रतिपक्ष पर टिकी रहेंगी कि आखिर इस बार यह जिम्मेदारी कौन संभालता है, क्योंकि नियमों के मुताबिक, पिछले 10 साल से यह पद खाली था। हालांकि, दूसरी बड़ी पार्टी होने की वजह से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया था, लेकिन कांग्रेस के पास उतनी सीटें नहीं थीं जितनी इस पद के लिए कम से कम चाहिए होती हैं।
नेता प्रतिपक्ष का चयन (Leader of Opposition)
लोकसभा चुनाव में कम से कम 10 फीसदी सीट जीतने वाली पार्टी विपक्षी भूमिका निभा सकती है। आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि सत्तापक्ष का विरोध करने वाली पार्टियों में से जो कम से कम 10 फीसदी या फिर इससे ज्यादा सीटें हासिल की होगी उस पार्टी के पास विपक्ष की भूमिका होगी।
यह भी पढ़ें: विपक्ष में कौन सी पार्टी बैठेगी? कैसे होता है तय; जान लें नियम
कैसे होता है विपक्ष के नेता का चयन?
10 फीसदी सीट जीतने वाली पार्टी अपने किसी एक नेता को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनती है, जिसे लोकसभा में विपक्षी नेता या नेता प्रतिपक्ष कहा जाता है। अंग्रेजी भाषा में इसे लीडर ऑफ अपोजिशन (Leader of Opposition) कहते हैं।
पहला LoP कौन था?
देश में 1951 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था, लेकिन 1951 में नेता प्रतिपक्ष नहीं था। 1969 में पहली बार किसी नेता को आधिकारिक नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता दी गई थी। लोकसभा के पहले नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस (ओ) के राम सुभाग सिंह थे। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष का पद 1980, 1989 और 2014 से लेकर 2024 के बीच खाली रहा।
यह भी पढ़ें: कब तक राहुल गांधी को छोड़नी पड़ेगी एक सीट? क्या कहते हैं नियम कायदे
2024 के चुनाव में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष की रेस में नाम सबसे आगे चल रहा है। पार्टी नेताओं ने उनसे मांग की है कि वह इस पद को स्वीकार करें।
सनद रहे कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 99 सीटें आई हैं, जो पिछले 10 साल में कांग्रेस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही कांग्रेस का आंकड़ा लोकसभा की कुल संख्या का 18 फीसदी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
पहली बार Milky Way से परे तारे की 'Zoomed-In' तस्वीर हुई कैप्चर, मिले सुपरनोवा विस्फोट के संकेत
मद्रास राज्य के नाम बदलने के प्रस्ताव को लोकसभा में कब मिली थी मंजूरी? जानें आज की तारीख का इतिहास
साल के आखिरी माह इन मेटियोर शॉवर से जगमग होगा आसमान, जानें कब और कहां दिखेगी उल्का बरसात
आजाद भारत का पहला डाक टिकट कब हुआ था जारी? कितनी थी उसकी कीमत, जानें
दिल्ली सहित उत्तर भारत में 'दमघोंटू' हवा, पर दक्षिण भारत में क्यों साफ रहती है हवा; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited