चुम्बक लोहे के अलावा और किसे अपनी ओर करता है आकर्षित? तांबा और पीतल क्यों नहीं चिपकते

Magnet Iron Relation: चुम्बक को देखते ही लोहा उसकी ओर आकर्षित हो जाता है, लेकिन यह खास तरह का संबंध पीतल, तांबा और स्टील के साथ देखने को नहीं मिलता है, लेकिन एक ऐसी अवस्था भी होती है जब चुम्बक अपनी चुम्बकीय क्षमता को खो देता है तो चलिए विस्तार से लोहे और चुम्बक के बीच के खास रिश्ते को समझते हैं।

लोहा और चुम्बक की कहानी

मुख्य बातें
  • पीतल, तांबा और स्टील से नहीं चिपकता है चुम्बक
  • चुम्बकीय शक्तियों वाली धातु की ओर आकर्षित होता है चुम्बक
  • लोहे के अलावा कोबाल्ट के साथ भी चिपक जाता है चुम्बक

Magnet Iron Relation: चुम्बक और लोहे के बीच एक खास तरह का रिश्ता होता है। यह एक-दूसरे को देखते ही आपस में गले मिलने लगते हैं। आप सभी लोगों ने बचपन में या कभी-न-कभी चुम्बक और लोह के साथ जरूर खेला होगा। एक-दूसरे को चिपकाते हुए खूब मौज ली होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि लोह के साथ ही चुम्बक का यह खास रिश्ता क्यों होता है? वह पीतल, स्टील इत्यादि के साथ क्यों नहीं चिपकता है।

लोहे की ओर क्यों आकर्षित होता है चुम्बक?

लोहे, स्टील, पीतल, तांबा एक धातु है। पर हर धातु की ओर चुम्बक आकर्षित नहीं होता है, बल्कि चुम्बकीय गुण वाली धातुओं की ओर चुम्बक खिंचा चला जाता है। अब आप यह तो समझ गए होंगे कि लोहे की ओर क्यों आकर्षित होता है चुम्बक। अगर नहीं समझें तो आसान भाषा में बता दें कि लोहे में चुम्बकीय गुण मौजूद होता है, जबकि पीतल, स्टील, तांबा इत्यादि धातु में चुम्बकीय गुण नहीं होता है तभी तो चुम्बक और लोहे का एक अलग तरह का खास रिश्ता होता है।

लोहा और चुम्बक

तस्वीर साभार : iStock

क्या सिर्फ लोहे की ओर ही आकर्षित होता है चुम्बक

ऐसा नहीं है कि सिर्फ लोहा ही नजदीक आकर चुम्बक के साथ प्रतिक्रिया करता है और उससे चिपक जाता है, बल्कि लोहे के अलावा कोबाल्ट (Cobalt) और निकेल (Nickel) के साथ ही चुम्बक का खास रिश्ता होता है। इन दोनों के पास भी लोहे की तरह ही चुम्बकीय गुण मौजूद होता है।

End Of Feed