विमान में यात्रा के दौरान क्यों महसूस होता है कान में दर्द? समझ लें इसके पीछे का विज्ञान; ऐसे मिलेगा आराम

Airplane Ear: अक्सर यात्रियों को विमान की ऊंचाई कम या ज्यादा के अलावा टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त भी कान में दर्द महसूस हो सकता है। क्या आपको को भी विमान में यात्रा के दौरान ऐसा अनुभव हुआ है। अगर हुआ है तो इसके पीछे का रोचक विज्ञान समझ लीजिए, क्योंकि इसके पीछे हवा के दवाब का विज्ञान काम करता है।

एयरप्लेन ईयर (सांकेतिक तस्वीर)

Airplane Ear: अगर आपने विमान में सफर किया होगा तो आप लोगों को कभी न कभी कान में दर्द महसूस हुआ होगा। हालांकि, सफर के दौरान कान में दर्द हर किसी को महसूस हो यह भी जरूरी नहीं है। ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों को विमान में होने वाले दबाव में बदलाव की वजह से दिक्कत होने लगती है। इसी को एयरप्लेन ईयर (Airplane Ear) कहते हैं।

अगर आपने भी कान में दर्द महसूस किया है तो इसमें कोई समस्या नहीं है, क्योंकि यह किसी के साथ भी हो सकता है। इसके पीछे हवा के दबाव का विज्ञान काम करता है।

कब होता है कान में दर्द?

कान में दर्द की समस्या उस वक्त होती है जब विमान की ऊंचाई कम या ज्यादा होती है। दरअसल, विमान की ऊंचाई कम या ज्यादा होने की वजह से कान में हवा का दबाव और विमान में मौजूद हवा के दबाव में संतुलन गड़बड़ा जाता है। जिसकी वजह से कान में दबाव पड़ता है और दर्द महसूस होता है।

End Of Feed