समुद्र तल से क्यों मापी जाती है रेलवे स्टेशन की ऊंचाई? जान लें इसके पीछे की रोचक बातें
Sea Level: आप लोगों ने ट्रेन से सफर कभी न कभी किया होगा। ऐसे में क्या आपने रेलवे स्टेशन के बोर्ड को ध्यान से देखा है। हर एक रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड में समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी होती है। यह जानकारी लोको पायलट और गार्ड के लिए बेहद अहम होती है।
रेलवे स्टेशन हाइट
Sea Level: आप लोगों ने ट्रेन से सफर कभी न कभी किया होगा। ऐसे में क्या आपने रेलवे स्टेशन के बोर्ड को ध्यान से देखा है। अगर देखा होगा तो एक बार जरूर नोटिस की होगी और वो यह है कि रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर 'समुद्र तल से ऊंचाई' की जानकारी लिखी होती है और यह हर एक रेलवे स्टेशन पर मौजूद बोर्ड में लिखी होती है। अगर नहीं नोटिस किया है तो अगली बार ट्रेन से यात्रा करते वक्त बोर्ड को ध्यान से जरूर देखिएगा। खैर आप इसके पीछे की रोचक कहानी समझ लीजिए।
स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई
हर एक रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड में समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी होती है, लेकिन इसका यात्रियों से कोई लेना देना नहीं है और न ही यात्री इस पर ज्यादा ध्यान देते हैं, परंतु इसके बारे में आप लोगों को कम से कम जानकारी तो होनी ही चाहिए। दरअसल, हर एक रेलवे स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई अलग-अलग होती है और यह लोको पायलट और गार्ड के लिए जरूरी होता है।
मडगांव रेलवे स्टेशन
तस्वीर साभार : iStock
किसी भी जगह की ऊंचाई जानने के लिए समुद्र तल से ऊंचाई का जिक्र किया जाता है, क्योंकि समुद्र तल से ऊंचाई का मानक सबसे प्रभावशाली माना जाता है। इसीलिए लोको पायलट और गार्ड को उसके बारे में पता होना चाहिए। लोको पायलट जब ट्रेन को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाता है तो उसे उस स्थान की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी है यह जानना बेहद जरूरी होता है।
क्या जरूरी है समुद्र तल से ऊंचाई जानना?
इसी को ध्यान में रखते हुए लोको पायलट इंजन को पावर और टॉर्क जनरेट करने की जरूरी कमांड देता है। जिसकी बदौलत ट्रेन आसानी से ऊंची और नीची सतहों पर रफ्तार के साथ आगे बढ़ सकें। इसके अलावा समुद्र तल से ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए रेलवे इंजीनियर पटरियों का निर्माण उचित ढलान के साथ करते हैं ताकि पानी की निकासी हो सके। सनद रहे कि रेलवे स्टेशनों की ऊंचाई मापने के लिए समुद्र तल का उपयोग एक मानक के रूप में किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited