समुद्र तल से क्यों मापी जाती है रेलवे स्टेशन की ऊंचाई? जान लें इसके पीछे की रोचक बातें

Sea Level: आप लोगों ने ट्रेन से सफर कभी न कभी किया होगा। ऐसे में क्या आपने रेलवे स्टेशन के बोर्ड को ध्यान से देखा है। हर एक रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड में समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी होती है। यह जानकारी लोको पायलट और गार्ड के लिए बेहद अहम होती है।

रेलवे स्टेशन हाइट

Sea Level: आप लोगों ने ट्रेन से सफर कभी न कभी किया होगा। ऐसे में क्या आपने रेलवे स्टेशन के बोर्ड को ध्यान से देखा है। अगर देखा होगा तो एक बार जरूर नोटिस की होगी और वो यह है कि रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर 'समुद्र तल से ऊंचाई' की जानकारी लिखी होती है और यह हर एक रेलवे स्टेशन पर मौजूद बोर्ड में लिखी होती है। अगर नहीं नोटिस किया है तो अगली बार ट्रेन से यात्रा करते वक्त बोर्ड को ध्यान से जरूर देखिएगा। खैर आप इसके पीछे की रोचक कहानी समझ लीजिए।

स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई

हर एक रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड में समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी होती है, लेकिन इसका यात्रियों से कोई लेना देना नहीं है और न ही यात्री इस पर ज्यादा ध्यान देते हैं, परंतु इसके बारे में आप लोगों को कम से कम जानकारी तो होनी ही चाहिए। दरअसल, हर एक रेलवे स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई अलग-अलग होती है और यह लोको पायलट और गार्ड के लिए जरूरी होता है।

End Of Feed