गर्मी के मौसम में क्यों होते हैं आग लगने के इतने हादसे? क्या तापमान बढ़ने से है कनेक्शन या फिर लापरवाही का है खेल!

Fire Incidents: गर्मी के दिनों में अचानक से बिजली का लोड बढ़ जाता है। एसी, कूलर, पंखे, फ्रिज इत्यादि इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा होने लगता है। एक ओर सूरज भी आग उगल रहा होता है। ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी विकराल रूप धारण कर सकती है।

गर्मियों में क्यों लगती है आग?

Fire Incidents: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की पांच दुकानें आग लगने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि एक अन्य घटना मधु विहार इलाके में दर्ज की गई। जहां आंधी रात को पार्किंग एरिया में आग लगने की वजह से 17 कार जलकर राख हो गईं।
इससे पहले दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगी थी। इस घटना से हर कोई आक्रोशित है। इस घटना में सात मासूमों की मौत हो गई। रात में मासूम बच्चों से मुलाकात कर गए कई परिजन अब नवजातों की आवाज तक नहीं सुन पाएंगे। देशभर में कई ऐसी जगहें हैं जहां आगे लगने की घटनाएं हुई हैं। हालांकि, इन तमाम घटनाओं की अलग-अलग वजहें हैं तो चलिए समझते हैं गर्मी के मौसम में आखिर क्यों इतनी आग लगती है?

एक चिंगारी जलाने के लिए है काफी

गर्मी के दिनों में अचानक से बिजली का लोड बढ़ जाता है। एसी, कूलर, पंखे, फ्रिज इत्यादि इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा होने लगता है और ऐसे मौसम में लोग करें भी तो क्या करें। एक ओर सूरज आग उगल रहा है। सड़कों पर निकला लोगों का मुहाल है तो वह इलेक्ट्रिक उपकरणों की मदद से खुद को झुलसती हुई गर्मी से बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक छोटी सी चिंगारी सारा सुकून छीन लेती है।
End Of Feed