हमारी आकाशगंगा की पड़ोसी एंड्रोमेडा से होगी टक्कर? चौंका रहीं ये बातें

Milky Way Collision: मिल्की वे की पड़ोस में स्थित एक बड़ी आकाशगंगा से टक्कर हो सकती है। खगोलविदों ने काफी समय पहले टकराव की भविष्यवाणी की थी और लंबी समय से इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। समय-समय पर कई तरह के तथ्य पेश किए जाते हैं। कुछ वक्त पहले हुए अध्ययन में टकराव की संभावना को 50-50 पर रखा गया था।

मिल्की-वे एंड्रोमेडा टकराव

मुख्य बातें
  • टकराव की राह पर है मिल्की वे और एंड्रोमेडा।
  • पृथ्वी से 25 लाख प्रकाश वर्ष दूर है एंड्रोमेडा।

Milky Way Collision: मिल्की वे आकाशगंगा में स्थित सौरमंडल के एक ग्रह पृथ्वी में आप और हम रहते हैं, लेकिन इस आकाशगंगा को लेकर बीच-बीच में एक डरा देने वाला दावा किया जाता है कि यह अपनी पड़ोसी आकाशगंगा से टकरा जाएगी। खगोलविद लंबे समय से यह मानते आए हैं कि हमारी घरेलू मिल्की वे आकाशगंगा की अगले 5 अरब सालों में पड़ोसी एंड्रोमेडा आकाशगंगा से टक्कर होगी।

स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मिल्की वे और एंड्रोमेडा आकाशगंगा को लेकर कम से कम अगले 10 अरब वर्षों को लेकर एक संभावना जताई गई है। एक सिमुलेशन से पता चला है कि अगले 10 अरब वर्षों में इस टकराव की संभावना एक सिक्के के उछाल पर निर्भर करती है। फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के खगोल जीवविज्ञानी मनस्वी लिंगम का कहना है कि टकराव की संभावना कम हो गई है, लेकिन समाप्त नहीं हुई है।

एंड्रोमेडा आकाशगंगा

पृथ्वी से लगभग 25 लाख प्रकाश वर्ष दूर स्थित एंड्रोमेडा आकाशगंगा, जिसे मेसियर 31 भी कहा जाता है, मिल्की वे की पड़ोस की एक बड़ी आकाशगंगा है। एंड्रोमेडा से निकलने वाले प्रकाश से इसकी गति का अध्ययन कर खगोलविदों ने पहली बार 1912 में भविष्यवाणी की थी कि 110 किमी प्रति सेकंड की दर से आगे बढ़ रही एंड्रोमेडा आकाशगंगा मिल्की वे से टकराने की राह पर है।

End Of Feed