Sister's Day 2023 Date: कब है सिस्टर्स डे 2023, जानें कब हुई बहनों पर प्यार लुटाने वाले इस दिन की शुरुआत

Sister's Day 2023 Date Kab Hai in India: नेशनल सिस्टर्स डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। यह दिन बहनों को समर्पित है। इस दिन बहनों को स्पेशल फील कराते हैं, उन्हें तोहफे देते हैं, उनके लिए पार्टीज प्लान करते हैं। जानें कब मनाया जाएगा सिस्टर्स डे।

HAPPY SISTER’S DAY 2023 (Credit: Pixabay)

HAPPY SISTER’S DAY 2023 (Credit: Pixabay)

Sister's Day 2023 Date in India: भारत देश रिश्तों का देश है। यहां माता-पिता, भाई-बहन सहित हर रिश्ते की कद्र की जाती है। यही वजह है कि भारत में किसी भी रिश्ते को खास अहसास कराने के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं है, फिर भी लोग धूमधाम से फादर्स डे, मदर्स डे, ब्रदर्स डे और सिस्टर्स डे जैसे दिन सेलिब्रेट करते हैं। अगस्त का महीना चल रहा है और इस महीने में नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जाता है। नेशनल सिस्टर्स डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। यह दिन बहनों को समर्पित है। इस दिन बहनों को स्पेशल फील कराते हैं, उन्हें तोहफे देते हैं, उनके लिए पार्टीज प्लान करते हैं। जानें कब मनाया जाएगा सिस्टर्स डे।

Sister's Day Kab Hai

सिस्टर्स डे को औपचारिकता के तौर पर 25 जून को मनाते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर सिस्टर्स डे अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है।अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे भी होता है, इसलिए ये दिन बेहद खास हो जाता है। इस साल इंटरनेशनल सिस्टर्स डे 6 अगस्त, रविवार को है।

National Sister's Day History

सिस्टर्स डे का इतिहास वर्ष 1996 से शुरू होता है। संयुक्त राज्य अमेरिका के टेनेसी, मेम्फिस की रहने वाली ट्रिसिया एलोग्राम ने सोचा कि बहनों के लिए एक दिन सेलिब्रेट करना चाहिए। इसके बाद सिस्टर्स डे मनाने की परंपरा शुरू हो गई। इस दिन के पीछे उनका इरादा लोगों को भाईचारे का सम्मान करना था। भाई-बहन के इस अद्भुत रिश्ते का जश्न मनाने के लिए यह दिन तय किया गया।

Sister's Day Celebration Ideas

बहनों के साथ कोई अच्छी मूवी प्लान करें। दूसरा तरीका यह है कि आप खुद बहनों की पसंद का खाना बनाएं। इतना ही नहीं, आप उनकी पसंद का केक लाकर कट कर सकते हैं। इस दिन अपनी बहन के लिए उसकी पसंदीदा जगहों पर एक ट्रिप का आयोजन कर सकते हैं। इसके अलावा बहन के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited