15 August Shayari 2024: तिरंगा देश की शान है, हम सबका अभिमान है.., स्वतंत्रता दिवस की शायरी से अपनों को दें इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं

15 August Shayari In Hindi 2 line, Independence Day Shayari: ​ 15 अगस्त 1947 को हमारे हिंदुस्तान को अंग्रेजों के 200 सालों के शासन से आजादी मिली थी। उस दिन हमारा देश 200 सालों की ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से आजाद हुआ था। इस साल देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस की हिंदी शायरी (Swatantrata Diwas Par Shayari) लेकर आए हैं।

Independence Day Shayari

15 August Shayari in Hindi, Patriotic Shayari in Hindi for Independence Day

Independence Day Shayari in Hindi 2024: आज 15 अगस्त (Happy Independence Day 2024) है। यह तारीख हम हिंदुस्तानियों के लिए महज एक तारीख भर नहीं है। यह 1.5 अरब हिंदुस्तानियों के लिए सबसे बड़ा दिन है। सन 1947 में इसी दिन सोने की चिड़िया कहलाने वाले इस देश भारत ने गुलामी की जंजीरें तोड़ आजादी का चोला पहन लिया था। इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में पूरे देश में खुशी की लहर है। हर दिल चहक रहा है। इस खास मौके पर आप अपनों को देशभक्ति से ओतप्रोत शायरी और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। देखिए हिंदुस्तानियों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचे देने वाली स्वतंत्रता दिवस की शायरी (2 Line Shayari For 15 August):

15 अगस्त पर शायरी हिंदी में (15 August Shayari)

मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए
जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए
हमसे हमारी अब हसरत ना पूछो
बांध रखा सर पर तिरंगा कफन के लिए
Happy Independence Day 2024!
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देऱ पर,
हम उनो सलाम करते हैं।
Happy Independence Day 2024!
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आजादी पर शायरी (Swatantrata Diwas par Shayari)

मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत वीर जवानों ने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
Happy Independence Day 2024!
भारत के उन वीरों को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत
Happy Independence Day!
तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति शायरी (Independence Day Shayari)

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।
गुलामी क्या थी यह हम क्या जानें
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है।
गुलामी क्या है यह तो वही बता सकते हैं,
जिन्होंने आजादी के लिए जान दी है।
Happy Independence Day 2024!
न पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है।
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024!

Shayari In Hindi for Independence Day

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की धारा याद कर लें।
Happy Independence Day!

Patriotic Shayari in Hindi for Independence Day

फना होने की इजाजत
नहीं ली जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के की नहीं जाती।
Happy Independence Day!
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।

15 August Shayari in Hindi

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
ये आन है तिरंगा
ये शान है तिरंगा
अरमान है तिरंगा
अभिमान है तिरंगा
मेरी जान है तिरंगा
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024!
आओ इस स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के बलिदान को याद करें,
देश की एकता और अखंडता के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करें
जय हिंद,जय भारत!
Happy Independence Day!
15 अगस्त 1947 के दिन देश ने एक नया सवेरा देखा था। हमारा देश 200 सालों की ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था। यानी देश को आजाद हुए 77 साल पूरे हो गए हैं। इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत है।
स्वतंत्रता दिवस भारत के हर नागरिक के लिए गर्व का दिन होता है। इस अवसर पर, लोग देशभक्ति से ओत-प्रोत शायरी के माध्यम से अपने देशप्रेम का इज़हार करते हैं। Independence Day Shayari in Hindi को पढ़कर हर दिल में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है। ये शायरी हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाती है और हमें अपने देश की सेवा के लिए प्रेरित करती है। 78th स्वतंत्रता दिवस पर, एक खूबसूरत शायरी के ज़रिए अपने देश के प्रति अपना स्नेह और सम्मान ज़रूर व्यक्त करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited