15 August Shayari: रगों में जोश भर देंगी स्वतंत्रता दिवस की ये शायरी, पढ़ें आजादी पर चुनिंदा शेर

15 August Shayari: हिंदुस्तान की आजादी के लिए ना जाने कितने ही वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपनी जान लुटा दी थी। ये उन्ही का बलिदान है कि हम आजाद मुल्क में सांस ले पा रहे हैं। संवतंत्रता दिवस के मौके पर इन बेहतरीन शायरियों से देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

Independence Day Shayari in Hindi 2 line

15 August Shayari in Hindi: अगस्त का महीना हम हिंदुस्तानियों के लिए बेहद खास होता है। क्योंकि इसी महीने एक तारीख आती है- 15 अगस्त। हिंदुस्तानियों के लिए ये महज एक तारीख नहीं है। यह दिन हमें एहसास कराता है कि आज जिस खुली हवा में आजाद पंछी की तरह हम उड़ान भर रहे हैं उसके लिए धरती मां के ना जाने कितने ही सपूतों ने अपने जान गंवाए हैं। लाखों बलिदानों की कीमत पर हमें ये आजाद मुल्क मिला है। 15 अगस्त को हम जिस स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं उसके लिए हम देश के शहीदों को जितना नमन करें उतना ही कम है। इस खास मौके पर धरती मां के वीर शहीदों को नमन करते हुए आप देशभक्ति से ओत-प्रोत शायरियां अपने दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं। आइए देखें 15 अगस्त पर कुछ बेहतरीन शायरियां:

15 August Shayari In Hindi | 15 August ki Shayari | 15 अगस्त पर शायरी 2 line

- लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।

End Of Feed