2024 Baisakhi Diyan Lakh Lakh Vadhaiyan: बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्योहार... करीबियों और दोस्तों को भेजें बैसाखी की ये विशेज, शायरी और HD PHOTOS
Baisakhi Diyan Lakh Lakh Vadhaiyan 2024: बैसाखी का त्योहार आज यानी 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इसी को लेकर आज हम आपके साथ इस दिन की शायरी, फोटो, विशेज आदि आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं।
2024 Baisakhi Diyan Lakh Lakh Vadhaiyan:करीबियों और दोस्तों को भेजें बैसाखी की ये विशेज, शायरी।
2024 Baisakhi Diyan Lakh Lakh Vadhaiyan: बैसाखी (Baisakhi ) सिखों का एक प्रसिद्ध त्योहार है। सिख धर्म के लोग बैसाखी (Baisakhi 2024) को नए साल के रूप में मानते हैं। इस साल बैसाखी का त्योहार आज 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को बैसाखी की बधाई (Baisakhi 2024 Wishes) देते हैं। इसी को लेकर आज हम आपके साथ बैसाखी से जुड़े बधाई संदेश, विशेज (Baisakhi 2024 Wishes), शायरी (Baisakhi 2024 Shayari), कोट्स, स्टेटस, फोटो (Baisakhi 2024 Photos) आदि शेयर कर रहे हैं। आप बैसाखी से जुड़े इन बधाई संदेशों को यहां से कॉपी करके अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों को भेजकर उनका बैसाखी का दिन और भी स्पेशल बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें-तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते... अपनों को इन खास संदेशों के जरिए दें बैसाखी की लख लख बधाईयां
ये भी पढ़ें - कब मनाई जाएगी बैसाखी? अपनों को त्योहार की बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश
हिंदी में बैसाखी के विशेज (Happy Baisakhi 2024 Wishes in Hindi)
1. सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने।
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
2. सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार
आ गया है बैसाखी का त्योहार
अब कटेंगी फसलें हमारी
आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार.
Happy Baisakhi 2024
3. सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बधाई
4. बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्योहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
5. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ!
हैप्पी बैसाखी 2024
6. नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!
हैप्पी बैसाखी
7. बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं
8. सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको
बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद
बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं
9. फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से
मुबारक हो बैसाखी का त्योहार
Happy Baisakhi 2024
10. नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ,
बैसाखी की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Beauty Tips of Korean Girl: साबुन नहीं चेहरे पर क्या लगाती हैं कोरियन लड़कियां, ऐसे चमकती है कांच जैसी स्किन
Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025: देश के त्योहार पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगी, ऐसी सिंपल, ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें Mehndi Photo
15 साल से बेहतरीन स्वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका
Bindi Shayari In Hindi: जब कभी ठहरती है तेरे माथे पे बिंदी... इंस्टाग्राम के लिए चाहिए कैप्शन या करनी हो प्रेमिका की तारीफ तो यहां पढ़ें बिंदी पर शायरी हिंदी में
Romantic Good Night Quotes: अपने लव पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेजेस के साथ करें गुड नाईट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited