इन 4 चीजों को बार-बार गर्म करके खाना हो सकता है खतरनाक, आप करते हैं गलती तो संभल जाएं

Reheating Food: कई लोग ठंडे खाने को बार-बार गर्म करके खाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के आहार को बार-बार गर्म करके खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए इन खानों को बार-बार गर्म करके न खाएं। इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है। आइए जानते हैं किन चीजों को बार-बार गर्म करके नहीं खाना चाहिए?

foods that turn toxic when reheated

इन चीजों को बार-बार गर्म करके न खाएं

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ठंडे आलू को गर्म करने न खाएं
  • चावल को दोबारा गर्म करके न खाएं
  • चिकन को गर्म करके खाने से हो सकती है फूड पॉइजनिंग

Reheating Food: हम में से अधिकतर लोग गर्म खाना पसंद करते हैं। कई बार कुछ कारणों से बना हुआ गर्म खाना नहीं खा पाते हैं, तो इसे हम दोबारा गर्म करके खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपका यह आपकी आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है? जी हां, अगर आप पके हुए खाने के बार-बार गर्म करके खाते हैं, तो इससे सेहत से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। मुख्य रूप से आपको फूड पॉइजनिंग का खतरा रहता है, जिसके कारण उल्टी, दस्त, पेट में दर्द जैसी परेशानी होने की संभावना रहती है। आइए जानते हैं किन खानों को दोबारा गर्म करने नहीं खाना चाहिए?

दोबारा गर्म करके क्या न खाएं?

कभी भी चीजों को बार-बार या फिर दोबारा गर्म करके नहीं खानी चाहिए। इससे फूड पॉइजनिंग हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आहार के बारे में-

आलू को न करें दोबारा गर्म

आलू से तैयार किसी भी तरह की डिशेज को दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए। अगर आप इस तरह के आहार को दोबारा गर्म करके खाते हैं, तो इससे आपको फूड पॉइजनिंग की परेशानी हो सकती है। दरअसल, ठंडे आलू में बोटुलिज्म उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया बन सकते हैं। ऐसे में जब आप इन्हें दोबारा गर्म करते हैं, तो ये बैक्टीरिया पूरी तरह से नष्ट नहीं हो पाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि ठंडे आलू न खाएं।

चिकन गर्म करके न खाएं

कई लोग चिकन को गर्म करके खाना पसंद करते हैं, लेकिन आपके लिए काफी घातक हो सकता है। अगर आप बार-बार चिकन को गर्म करके खा रहे हैं तो इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा रहता है। इसकी वजह से पेट में दर्द, मरोड़ जैसी परेशानी हो सकती है।

Happy Chocolate Day 2023 Wishes Images, Quotes: चॉकलेट डे पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज, रिश्ते में मिठास घुल जाएगी

अंडे को न करें गर्म

उबले ठंडे या फिर ऑमलेट जैसी चीजों को दोबारा गर्म करके न खाएं। दरअसल, ठंडे ऑमलेट और उबले हुए अंडों में साल्मोनेला बैक्टीरिया काफी तेजी से पनपने लगता है। ऐसे में यह आपके लिए जहरीला हो सकता है।

पके हुए चावल

दाल-चावल जैसी चीजों को अगर आप बार-बार गर्म करके खा रहे हैं तो इससे आपके पेट में बैसिलस सेरेस नामक बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिसकी वजह से आप काफी गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited