5 Best Hair Mask: फुलझड़ी जैसे चमकेंगे बाल, आजमाएं ये 5 होममेड हेयर मास्क, घर पर ही देगा पार्लर जैसा शाइन

5 Best Hair Mask: दिवाली के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कि दिवाली के दीए की रौशनी में उनके बाल भी शाइन करें और हर किसी का ध्यान उनपर भी रहे। आज हम आपको ऐसे 5 हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल में चमक आती है।

Best Hair Mask For Shiny Hair

Best Hair Mask For Shiny Hair

5 Best Hair Mask: दिवाली की तैयारियां काफी तेजी में चल रही हैं। घर की साफ सफाई के साथ महिलाएं अपने चेहरे और बाल पर भी खूब ध्यान दे रही हैं। आखिर दिवाली की पार्टी में खूबसूरत जो दिखना होता है। आजकल के धूप-धूल और पॉल्युशन बालों की चमक छिन लेते हैं और उन्हें बेजान बना देते हैं। आप इसके लिए पार्लर जाकर ट्रिटमेंट ले सकती हैं लेकिन पार्लर में भी कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 घर पर बनने वाले 5 हेयर मास्क के बारे में बताएंगे। इन हेयरमास्क को घर पर बनाकर ही आप अपने बालों की शाइन वापस ला सकती हैं।

1. मेथी और दही का पैक

मेथी और दही के इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के कुछ दानों को रात भर के लिए पानी में भीगो दें। फिर सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें बराबर मात्रा में दही मिक्स करें। इस पैक को स्कैल्प और बालों पर 25 मिनट के लगभग लगाएं, फिर बाल धो लें। इससे बाल शाइनी हो जाते हैं।

2. गुड़हल के फूल से बना पैक

इस पैक को बनाने के लिए गुड़हल की कुछ पत्तियों को पानी के साथ पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें कुछ बूंद टी ट्री ऑयल की मिक्स करें। अब तैयार पैक को स्कैल्प और पूरे बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए बालों पर लगाएं रखें और फिर वॉश करें।

3. अंडे और ऑलिव ऑयल का पैक

इस पैक को बनाने के लिए आप एक अंडे के वाइट पार्ट में एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें। इसे रुई की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉस कर लें। अंडे का सफेद भाग आपके बालों को नेचुरल प्रोटीन देगा, जिससे बाल मजबूत होंगे।

4. प्याज और कोकोनट ऑयल का पैक

यह पैक हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए सबसे इफेक्टिव पैक है। इसे बनाने के लिए एक प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। मिक्स को अपने स्कैल्प सहित बालों पर लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर हेयर वॉश कर लें।

5. एलोवेरा और शहद का पैक

एलोवेरा बालों के लिए काफी फायदेमंद है और इसमें हेयर फॉल कंट्रोल करने की पॉवर है। इस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच केमिकल फ्री एलोवेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। तैयार पैक को अपने बालों के साथ ही स्कैल्प पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए लगाएं रखें और फिर धो दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Diwali Rangoli Design 2024 LIVE शुभ धनतेरस से दिवाली के दिन तक घर के आंगन में बनाएं ऐसी सुंदर-सुंदर रंगोली यहां देखें Rangoli के आसान और यूनिक डिजाइन्स

Diwali Rangoli Design 2024 LIVE: शुभ धनतेरस से दिवाली के दिन तक घर के आंगन में बनाएं ऐसी सुंदर-सुंदर रंगोली, यहां देखें Rangoli के आसान और यूनिक डिजाइन्स

How To Do Facial At Home दिवाली पर नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर घर पर ही ऐसे करें शानदार फेशियल देखें होममेड फेशियल स्टेप बाय स्टेप फेशियल कैसे करें

How To Do Facial At Home: दिवाली पर नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर.. घर पर ही ऐसे करें शानदार फेशियल, देखें होममेड फेशियल, स्टेप बाय स्टेप फेशियल कैसे करें

Ahoi Ashtami Quotes For Child अहोई अष्टमी पर बच्चों को भेजें ये प्यार और दुआ भरी बधाई देखें अहोई अष्टमी विशेज कोट्स शुभकामनाएं इन हिंदी

Ahoi Ashtami Quotes For Child: अहोई अष्टमी पर बच्चों को भेजें ये प्यार और दुआ भरी बधाई.. देखें अहोई अष्टमी विशेज, कोट्स, शुभकामनाएं इन हिंदी

Ahoi Ashtami Quotes For Child Wishes in Hindi मां अहोई करेंगी कल्याण सखी-सहेलियों को दें अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं भेजें ये हैप्पी अहोई अष्टमी 2024 विशेष कोट्स शायरी और फोटोज

Ahoi Ashtami Quotes For Child, Wishes in Hindi: मां अहोई करेंगी कल्याण, सखी-सहेलियों को दें अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं, भेजें ये हैप्पी अहोई अष्टमी 2024 विशेष, कोट्स, शायरी और फोटोज

Fashion Fight पल्लू गिराकर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में आ गईं ये बॉलीवुड हसीनाएं वायरल हुआ नया साड़ी ट्रेंड देखें कौन लगा सबसे शानदार

Fashion Fight: पल्लू गिराकर.. मनीष मल्होत्रा की पार्टी में आ गईं ये बॉलीवुड हसीनाएं, वायरल हुआ नया साड़ी ट्रेंड, देखें कौन लगा सबसे शानदार

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited