5 Best Hair Mask: फुलझड़ी जैसे चमकेंगे बाल, आजमाएं ये 5 होममेड हेयर मास्क, घर पर ही देगा पार्लर जैसा शाइन

5 Best Hair Mask: दिवाली के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कि दिवाली के दीए की रौशनी में उनके बाल भी शाइन करें और हर किसी का ध्यान उनपर भी रहे। आज हम आपको ऐसे 5 हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल में चमक आती है।

Best Hair Mask For Shiny Hair

5 Best Hair Mask: दिवाली की तैयारियां काफी तेजी में चल रही हैं। घर की साफ सफाई के साथ महिलाएं अपने चेहरे और बाल पर भी खूब ध्यान दे रही हैं। आखिर दिवाली की पार्टी में खूबसूरत जो दिखना होता है। आजकल के धूप-धूल और पॉल्युशन बालों की चमक छिन लेते हैं और उन्हें बेजान बना देते हैं। आप इसके लिए पार्लर जाकर ट्रिटमेंट ले सकती हैं लेकिन पार्लर में भी कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 घर पर बनने वाले 5 हेयर मास्क के बारे में बताएंगे। इन हेयरमास्क को घर पर बनाकर ही आप अपने बालों की शाइन वापस ला सकती हैं।

1. मेथी और दही का पैक

मेथी और दही के इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के कुछ दानों को रात भर के लिए पानी में भीगो दें। फिर सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें बराबर मात्रा में दही मिक्स करें। इस पैक को स्कैल्प और बालों पर 25 मिनट के लगभग लगाएं, फिर बाल धो लें। इससे बाल शाइनी हो जाते हैं।

2. गुड़हल के फूल से बना पैक

इस पैक को बनाने के लिए गुड़हल की कुछ पत्तियों को पानी के साथ पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें कुछ बूंद टी ट्री ऑयल की मिक्स करें। अब तैयार पैक को स्कैल्प और पूरे बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए बालों पर लगाएं रखें और फिर वॉश करें।

End Of Feed