चाहते हैं कभी न आए चश्मा पहनने की नौबत तो इन 5 बातों की बांध लीजिए गांठ, नहीं दिखेगा कभी धुंधला
Tips For Better Eyesight: आंखों का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो आंखें कमजोर होने लगती हैं और धुंधला नजर आने लगता है। ऐसे में कुछ तरीके आंखों की सेहत का ख्याल रखते हैं।
Eye Care Tips To Avoid Glasses
आंखों का ख्याल रखने के तरीके (How To Take Care Of Eyes)
1) बैंलेस्ड डाइट लेनाखानपान में पोषक तत्वों की कमी होने पर आंखें कमजोर पड़ सकती हैं। ऐसे में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, जिंक और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर डाइट लेना जरूरी है। फायदेमंद फैटी एसिड्स भी आंखों के लिए जरूरी होते हैं। इसीलिए गाजर, चुकुंदर, बादाम, अंडे, एवोकाडो और मछली आदि को खानपान का हिस्सा बनाया जा सकता है।
2) स्क्रीन टाइम को कम करनाआज के समय में स्क्रीन हर तरफ है, चाहे फोन की स्क्रीन हो, लैपटॉप की स्क्रीन हो या फिर टीवी की। ऐसे में हर समय स्क्रीन के आगे बैठे रहने से आंखों पर प्रभाव पड़ता है। इससे सिर में दर्द, आंखों में दर्द, आंखों से पानी बहना और देखने में दिक्कत आना आम हो जाता है। इसीलिए स्क्रीन टाइम को सीमित करना जरूरी होता है।
3) यूवी लाइट से बचावआंखों को सूरज की यूवी किरणों से बचाना जरूरी होता है। यूवी लाइट हानिकारक होती है और आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। इन किरणों से आंखों के डैमेज होने का खतरा रहता है। ऐसे में सीधी धूप देखना या धूप में जरूरत से ज्यादा रहने से परहेज करना चाहिए।
4) आई एक्सरसाइज करनाजबतक हम जागते हैं तबतक आंखें काम में लगी रहती हैं। ऐसे में आंखों को आराम देने के लिए कुछ एक्सरसाइज की जा सकती हैं। खासकर बच्चों को आंखों की एक्सरसाइज कराने की आदत बचपन से ही डाल देनी चाहिए। एक्सरसाइज करने से आई मसल्स मजबूत होती हैं और आंखों की रौशनी जल्दी कम होने से बचती है।
5) साल में एक बार जरूर कराएं चेकअपआंखों का एनुअल चेकअप कराना जरूरी होता है। साल में एक बार चेकअप कराने से आंखों में पनप रही दिक्कतों का पता चल जाता है। अगर आंखें कमजोर होने लगी होंगी तो उसका पता भी आपको शुरूआती स्टेज पर ही चल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited