सर्दी का स्वाद: कड़कड़ाती ठंड में पीना है गर्मागरम सूप, तो जान लें ये 5 तरह टेस्टी सूप की आसान सी रेसिपी

5 Best Winter Soup Recipes: सर्दियों का मौसम चल रहा है। इस मौसम में गर्म खाना ही पसंद आता है। बात करें बच्चों की तो उन्हें सूप काफी पसंद आता है। आज हम आपके लिए 5 अलग-अलग तरह के सूप की रेसिपी लेकर आए हैं, जो आप घर पर बनाकर एंजॉय कर सकते हैं।

5 best winter soup recipes in hindi

5 Best Winter Soup Recipes In Hindi: ठंड के मौसम में हर किसी को सूप पीना चाहिए। सूप हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। बच्चों को भी ये खूब पसंद आता है। अगर आप भी घर में सूप बनाना चाहते हैं और विधि की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां हम वेजिटेबल सूप से लेकर टमाटर सूप तक की रेसिपी लेकर आए हैं। यहां हिंदी में रेसिपी दी गई है, जो 10 मिनट में बन जाती है।

1) वेजिटेबल सूप

vegetable soup recipe in hindi

मिक्स वेजिटेबल सूप बनाने के लिए सबसे पहले गाजर, लहसुन पुत्थी, हरी प्याज, पत्तागोभी सहित सारी सब्जियों को एक-एक कर बारीक काट लें। अब कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें कटी लहसुन पुत्थी, अदरक और पत्तेदार प्याज को डालें और सभी चीजों को 1-2 मिनट तक हल्का भून लें। अब इसमें बारीक कटी बीन्स, गाजर और शिमला मिर्च, बारीक कटी पत्तागोभी, मटर के दाने और स्वीट कॉर्न डालकर लगभग 2 मिनट तक सभी चीजों को भूनें। इसके बाद 4 कप पानी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब सूप को कड़ाही से ढाककर लगभग 5 मिनट तक अच्छे से पकाएं। सब्जियों को तब तक पकाते हुए उबालें जब तक कि वे अच्छी तरह से नरम न हो जाएं। इसके बाद अलग से बर्तन में कॉर्न फ्लोर डालें और उसमें एक चौथाई कप पानी मिला दें। इस घोल को सूप में डालकर 3-4 मिनट तक उबालें, जब तक कि सूप गाढ़ा न हो जाए। अब सूप में विनेगर, मिक्स्ड हर्ब्स, चिली फ्लेक्स और काली मिर्च पाउडर मिक्स करें और 1 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें। सूप तैयार है।

2) टमाटर सूप

tomato soup recipe in hindi

टमाटर का सूप बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोकर बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें। अब एक बर्तन में दो कप पानी गर्म करें। इसमें कटे हुए टमाटर डालकर उबाल लें। जब ये टमाटर हो जाए तो छिलका हटाकर पीस लें। अब पिसे हुए टमाटर के गूदे को छानकर बीज अलग कर लें। अगर सूप गाढ़ा लगे तो पानी मिलाकर पतला कर लें और इसे गैस पर उबाल लें। उबलने के बाद इसमें मक्खन, काला नमक, चीनी, काली मिर्च पाउडर, नमक डालकर पकाएं। सूप तैयार है।

End Of Feed