DIY Night Creams: झुर्रियां, छाई और काले दाग हटाने के लिए घर पर बनाएं 6 तरह की जादुई नाइट क्रीम, रातों रात होगा असर, सुबह दिखेगा दमकता हुआ चेहरा

DIY Night Creams: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और रिंकल्स देखकर लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए 6 तरह की नाइट क्रीम लेकर आए हैं, जिन्हें आप बड़ी आसानी से घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इन्हें लगाने से कुछ ही दिनों में झाइयों, झुर्रियों, चेहरे के ऑयल और काले धब्बे को दूर किया जा सकता है।

How To Make DIY NightCream For Fine Lines, Wrinkles And Dark Spots

How To Make DIY NightCream For Fine Lines, Wrinkles And Dark Spots

6 DIY Night Creams: क्‍या आपके खूबसूरत चेहरे पर भी दाग-धब्‍बे हैं? क्‍या झुर्रियों से चेहरा लटका हुआ नजर आता है? क्‍या आप चेहरे के काले दाग की वजह से अपनी उम्र से बड़ी दिखने लगी हैं? तो परेशान न हो क्‍योंकि आज हम आपके लिए इन सारी परेशानियों का हल लेकर आए हैं। अब बेदाग और निखरी स्किन किसे नहीं चाहिए। लेकिन धूप, धूल और गंदगी के कारण हमारी त्वचा पर कई सारी समस्याएं आ जाती हैं। इनके लिए बाजारों में तो कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, पर हर कोई इस बात से भी वाकिफ है कि इन प्रोडक्ट्स में कई तरह से कैमिकल होते हैं। ऐसे में आप हमारे बताए तरीकों से आप घर पर ही नाइट क्रीम बना सकते हैं। आज हम आपके लिए 1 नहीं, पूरे 6 तरह की असरदार होममेड नाइट क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये नाइट क्रीम न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि इनसे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- World Health Day: कब और क्यों मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस? जानें इसका रोचक इतिहास और इस साल की थीम

घर पर ऐसे बनाएं 6 तरह की नाइट क्रीम-

1) एलोवेरा नाइट क्रीमएलोवेरा से DIY नाइट क्रीम को बनाने के लिए, 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल के साथ 2 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं। सोने से पहले अपने चेहरे पर क्रीम की एक पतली लेयर लगाएं और सुबह धो लें। रोजाना इसे लगाने से दाग-धब्बों को कम करने और काले धब्बों को हल्का करने में मदद मिलती है।

2) बादाम नाइट क्रीमड्राई स्किन के लिए यह नाइट क्रीम बेस्ट है। इस क्रीम को बनाने के लिए 1 चम्मच बादाम का तेल, 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच कोकोआ बटर लें। सभी को एकसाथ पिघलाकर मिक्स करें और डिब्बी में रख कर इस्तेमाल करें।

3) दूध नाइट क्रीमत्वचा की देखभाल के लिए आयुर्वेदिक उपायों में हल्दी का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। इससे त्वचा में निखार आता है। इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच हल्दी पाउडर को 2 बड़े चम्मच दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद करता है, जबकि दूध आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ और हाइड्रेट करता है।

4) एप्पल नाइट क्रीमइस नाइट क्रीम को बनाने के लिए 5 बड़े चम्मच गुलाब जल, 2 छोटे सेब और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। सेब को छीलकर पीस लें और ऑलिव ऑयल धीमी आंच पर गर्म होने तक पका लें। अब गुलाब जल मिक्स करें। क्रीम इस्तेमाल के लिए तैयार है।

5) शहद नाइट क्रीमपपीते में ऐसे एंजाइम होते हैं, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। इससे स्किन में चमकदार बनती है। दूसरी ओर, शहद स्किन को पोषण प्रदान करता है। इस नाइट क्रीम को बनाने के लिए 1 पके पपीते को मैश करें और इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।

6) ऑरेंज नाइट क्रीमइस नाइट क्रीम को बनाने के लिए 4 चम्मच संतरे का तेल, 2 संतरे के छिलके, 2 चम्मच पेट्रोलियम जेली और 2 चम्मच ग्लिसरीन लें। इन सभी को अच्छे से मिक्सर में पीस लें और एक छोटी डिब्बी में भरकर रख लें। आप इसे रात में चेहरे पर लगा सकते हैं।

नाइट क्रीम लगाने के 3 मुख्य फायदे क्या हैं?

1) स्किन को हाइड्रेट करेंनाइट क्रीम को सोते समय लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है। इनमें ऐसे तत्व होते हैं जो नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही, डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में सहायक होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा साफ और कोमल बनती है।

2) डेड सेल्स को करें रिपेयरनींद के दौरान, शरीर रिपेयर मोड में होता है। इस समय बॉडी के डेड सेल्स दोबारा से बन रहे होते हैं। ऐसे में नाइट क्रीम त्वचा के डेड सेल्स को रिपयेर करने में मदद करती है। कोलेजन का उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होती है। इससे आपके चेहरे की फाइन लाइन्स साफ होती है।

3) त्वचा के रंग को एक समान बनाएंत्वचा मे निखार लाने के लिए आप नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन के काले धब्बे साफ होते है और कील-मुंहासों के निशान कम होने लगते हैं। इसके नियमित उपयोग से त्वचा का रंग एक समान बनता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Childrens Day 2024 Simple Rangoli Designs LIVE बाल दिवस पर रंगोली से सजाएं स्कूल कॉलेज और कोचिंग क्लास देखें चिल्ड्रन डे स्पेशल खूबसूरत रंगोली डिजाइन स्कूल से कॉलेज तक होगी आपकी तारीफ Easy Baldin Rangoli Designs

Children's Day 2024 Simple Rangoli Designs LIVE: बाल दिवस पर रंगोली से सजाएं स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लास, देखें चिल्ड्रन डे स्पेशल खूबसूरत रंगोली डिजाइन, स्कूल से कॉलेज तक होगी आपकी तारीफ, Easy Baldin Rangoli Designs

Happy Childrens Day 2024 Wishes Images Live बाल दिवस पर पेरेंट्स और शिक्षक अपने बच्चों को भेजें ये शुभकामना संदेश देखें चिल्ड्रेंस डे की शायरी हिंदी कविता कोट्स पोस्टर और Photos

Happy Children's Day 2024 Wishes, Images Live: बाल दिवस पर पेरेंट्स और शिक्षक अपने बच्चों को भेजें ये शुभकामना संदेश, देखें चिल्ड्रेंस डे की शायरी, हिंदी कविता, कोट्स, पोस्टर और Photos

Childrens Day Poem चिल्ड्रेन्स डे पर खिल जाएगा बच्चों का चेहरा भेजें बाल दिवस की ये कविताएं हिंदी में यहां देखें Bal Diwas par Poem

Children's Day Poem: चिल्ड्रेन्स डे पर खिल जाएगा बच्चों का चेहरा, भेजें बाल दिवस की ये कविताएं हिंदी में, यहां देखें Bal Diwas par Poem

Tulsi Vivah Special Rangoli Design Border Rangoli Sanskar Bharti छोटी रंगोली फोटो तुलसी विवाह पर इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाएं आंगन देखें तुलसी विवाह की रंगोली डिजाइन लेटेस्ट ट्रेंडी Easy रंगोली Photo

Tulsi Vivah Special Rangoli Design, Border Rangoli, Sanskar Bharti छोटी रंगोली फोटो: तुलसी विवाह पर इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाएं आंगन, देखें तुलसी विवाह की रंगोली डिजाइन लेटेस्ट, ट्रेंडी, Easy रंगोली Photo

William Shakespeare Quotes कुछ नहीं करने से कुछ नहीं आएगा सफलता की नई इबारत लिखने का हौसला देते हैं शेक्सपियर की ये विचार

William Shakespeare Quotes: कुछ नहीं करने से कुछ नहीं आएगा.., सफलता की नई इबारत लिखने का हौसला देते हैं शेक्सपियर की ये विचार

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited