Mahatma Gandhi Morning Habits: महात्मा गांधी की ये 7 मॉर्निंग हैबिट्स बदल देंगी आपकी लाइफ, आज ही करें फॉलो

Mahatma Gandhi Morning Habits: किसी भी इंसान के जीवन में अच्छी आदतों का होना बेहद जरूरी है। अच्छी आदतों के बल पर भी आप उसका चरित्र आसानी से तय कर सकते हैं। आज हम आपको महात्मा गांधी की 7 ऐसी मॉर्निंग आदतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको अपनी लाइफ में जरूर फॉलो करना चाहिए।

Mahatma Gandhi, ​Mahatma Gandhi Morning Habits, ​Mahatma Gandhi Habits

Mahatma Gandhi Morning Habits: महात्मा गांधी की ये 7 मॉर्निंग हैबिट्स बदल देंगी आपकी लाइफ।

Mahatma Gandhi Morning Habits: माना जाता है कि किसी भी इंसान (Human) की आदतें (Habits) पता होने पर उसका चरित्र आसानी से तय किया जा सकता है। बचपन से ही अच्छी आदतें अपनाने से आप एक खुशहाल और सफल जीवन जी सकेंगे। अगर आप एक खुशहाल और सफल जीवन जीना चाहते हैं तो आपको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आदतों को अपने जीवन में लाना होगा। आज हम आपको महात्मा गांधी की 7 ऐसी मॉर्निंग आदतों (Mahatma Gandhi Morning Habits) के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने से आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी और आप भी खुद को बदला-बदला सा महसूस कर पाएंगे।

कचरा नहीं है प्याज के छिलके, बेकार समझकर फेंकने से पहले एक बार पढ़ लें इसके इस्तेमाल

महात्मा गांधी की ये 7 मॉर्निंग हैबिट्स बदल देंगी आपकी लाइफ (Mahatma Gandhi Morning Habits)

खब चलें पैदल

गांधीजी पैदल चलने के बहुत शौकीन थे और बहुत पैदल चलते थे। सभी उम्र के लोगों के लिए पैदल चलना एक बहुत अच्छा व्यायाम है, जो संतुलित आहार के साथ-साथ शरीर को फिट रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है। गांधी जी एक फिटनेस फ्रीक थे और उनकी दैनिक दिनचर्या लगभग 18 किलोमीटर पैदल चलने की थी, जिसका उन्होंने करीब 40 सालों तक पालन किया।

शराब और तंबाकू से करें परहेज

गांधी जी ने चाय, कॉफी और कोको को अलग रखा और इसके बजाय पौष्टिक पेय के रूप में शहद, गर्म पानी और नींबू को प्राथमिकता दी। उन्होंने तंबाकू और शराब से पूर्ण परहेज का उपदेश दिया, जो कई जानलेवा बीमारियों की जड़ है।

शांत रहें

जीवन में एक सफल व्यक्ति हमेशा शांतिपूर्ण रहने के साथ जमीन से जुड़ा रहेगा। चाहे कोई भी पद हो या आप कितने भी बड़े क्यों न हों, बस दूसरों के प्रति विनम्र और सरल बने रहने का ध्यान रखें। जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती है।

हमेशा सच बोलो

ज्यादातर लोग आने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सच जानने के बावजूद भी झूठ बोल देते हैं, लेकिन वे इस बात से अनजान हैं कि एक झूठ को सच साबित करने के लिए आपको हजारों झूठ बोलने पड़ेंगे। इसलिए बिना किसी डर के किसी को भी पूरा सच बता देना ही बेहतर होता है।

सादा भोजन करें

गांधीजी सादा और संयमित भोजन करते थे। खाना खाने के लिए उनके पास एक छोटा कटोरा होता था ताकि उन्हें पता चल सके कि वह कितना खाना खा रहे हैं। अगर आप अक्सर जंक फूड खाते हैं, जिससे आपका वजन बढ़ता है, तो गांधी की इस आदत को आजमाएं।

धरती माता की करें देखभाल

नई पीढ़ी के सामने सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण संबंधी मुद्दे हैं। महात्मा गांधी की सबसे अच्छी और सराहनीय आदतों में से एक है धरती माता को बचाना। बेहतर पर्यावरण पाने के लिए हमारी प्रकृति की रक्षा करने के लिए सभी को जिम्मेदार होना चाहिए।

पॉजिटिव रहें

सकारात्मक रहने पर परेशानियां बहुत कम महसूस होती हैं। कभी भी नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग में न आने दें। साथ ही कभी भी अनावश्यक तनाव न लें। अक्सर ध्यान करने से आपको सकारात्मक रहने में मदद मिलेगी और मन शांत और तनावमुक्त रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited