होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

Life Lessons From Santa Claus: जीवन के 7 गहरे सबक सिखाता है सांता क्लॉज, हर किसी को लेनी चाहिए Santa से सीख

Life Lessons From Santa Claus: Chirstmas 2024 पर हर बच्चों को सैंटा क्लॉज का इंतजार है। सांता क्लॉज हमें सिखाता है कि आशा हर किसी को एक अच्छे और उज्जवल कल के लिए प्रयास करते रहने का साहस देती है। इसीलिए कभी भी बुरे वक्त से घबराएं ना और हमेशा एक बेहतर कल के लिए उम्मीद जगाए रखें।

Santa ClausSanta ClausSanta Claus

7 Smart Life Lessons From Santa

Life Lessons From Santa Claus in Hindi: क्रिसमस का त्योहार आने वाला है। यह फेस्टिवल सैंटा क्लॉज के बगैर अधूरा लगता है। मान्यताओं के अनुसार ग्रीस के संत निकोलस ही सांटा क्लॉज हैं। बता दें कि संत निकोलस, 4वीं शताब्दी के एक ईसाई संत और तुर्की के बिशप थे। वह जरूरतमंद और बीमारों की मदद करने के लिए घूमा करते थे। उन्‍होंने अपनी पूरी संपत्ति का इस्तेमाल वंचितों की सहायता के लिए किया। बच्चों को क्रिसमस का इंतजार इसलिए भी रहता है कि लाल-सफेद पोशाक में सांता क्लॉज आएगा और उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स देगा। सैंटा क्लॉज ना सिर्फ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरता है बल्कि हमें जीवन के गहरे सबक भी सिखाता है। हर किसी को सैंटा क्लॉज से कुछ बातें जरूर सीखनी चाहिए:

1. सांता हमें पूरे वर्ष अपना सर्वश्रेष्ठ बनने की चुनौती देता है

2. सांता हमें याद दिलाते हैं कि दया, करुणा और उदारता साझा करने का प्रयास करने से जीवन हमेशा खुशहाल होता है।

End Of Feed