71st Miss World: एक्सेल रेने ने जीता टॉप मॉडल राउंड, लूसिजा बेगिक बनी स्पोर्ट्स राउंड की विजेता

फिनाले में कई राउंड्स हो रहे हैं जिसके बाद इवेंट के आखिरी में विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस वक्त इवेंट के फास्ट ट्रैक राउंड के विजेताओं का नाम सामने आ चुके हैं।

एक्सेल रेने ने जीता टॉप मॉडल राउंड,

भारत पूरे 28 साल बाद 71वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। 112 देशों के हसीनाएं इस खिताब को जीतने के लिए एक-दूसरे से मुकाबला कर रही हैं। फिनाले में कई राउंड्स हो रहे हैं जिसके बाद इवेंट के आखिरी में विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस वक्त इवेंट के फास्ट ट्रैक राउंड के विजेताओं का नाम सामने आ चुका है।

टॉप मॉडल राउंड

Martinique's Axelle Rene wins Top Model round

71वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट में मार्टीनिक का प्रतिनिधित्व करने वाली एक्सेल रेने ने भारत के मुंबई में आयोजित मिस वर्ल्ड कार्यक्रम में टॉप मॉडल राउंड में जीत हासिल की है। एक्सेल की जीत मार्टीनिक के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। वहीं दूसरे स्थान पर, मिस वर्ल्ड तुर्किये के रूप में तुर्की का प्रतिनिधित्व करने वाली नर्सेना साय ने फर्स्ट रनर-अप का स्थान हासिल किया।

स्पोर्ट्स राउंड

Lucija Begic from Croatia claimed the first position in the sports fastrack round

स्पोर्ट्स चैलेंज फास्ट-ट्रैक इवेंट 24 फरवरी को नई दिल्ली, भारत के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ था। यह 71वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट का मुख्य हिस्सा है। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को अपनी फिटनेस, स्वास्थ्य, स्पर्ट्स स्किल्स साबित करनी थी। जिसमें फिनाले राउंड के लिए 32 कंटेस्टेंट का चयन किया गया था। इन 32 कंटेस्टेंट में से क्रोएशिया की लूसिजा बेगिक ने स्पोर्ट्स के फास्टट्रैक राउंड में पहला स्थान हासिल किया है। मिस वर्ल्ड चिली अंबर ज़ेंटेनो ने दूसरा स्थान हासिल किया और पेरू की लुसियाना अरेलानो ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्पोर्ट्स चैलेंज में क्रिकेट, फुटबॉल शूटआउट, शटल रन, हॉकी शूटआउट और 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

End Of Feed