Independence Day Poem 2023: विजयी विश्व तिरंगा प्यारा...शहीदों के नाम देशभक्ति कविताएं

Independence Day Poem in Hindi 2023: आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस का इंतजार खत्म हो गया है। इस पावन अवसर पर हम आपके लिए देशभक्ति वीर रस की कविताएं लेकर आए हैं। पूरे जोश के साथ इस कविता को दोहराकर आप लोगों के भीतर देशभक्ति की ललक जागृत कर सकते हैं।

Independence Day Poem in Hindi: देशभक्ति कविताएं आपके भीतर जगा देंगी देशप्रेम की ज्वाला

Independence Day Poem in Hindi 2023: इस बार 15 अगस्त 1947 को आजादी के 77 वर्ष पूरे होने जा (Independence Day Poem) रहे हैं। भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा (Independence Day Poem In Hindi) रहा है। आजादी के इस अमृतकाल में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। गली मोहल्ले से लेकर लाल किले तक पूरा देश तिरंगामय हो (Deshbhakti Poem) चुका है। यही वह दिन है जब ब्रिटिश साम्राज्य का अंत हुआ था और भारत में स्वतंत्रता का उदय (Deshbhakti Poem In Hindi) हुआ था। यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। करीब 200 साल बाद भारत के अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त हुआ था।

आजादी के इस पावन अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी कार्यालयों में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति कविताएं लेकर आए हैं। इसे मंच से दोहराकर आप लोगों के बीच देशभक्ति की ज्वाला जागृत कर सकते हैं।

Independence Day Poem In Hindi: हे मातृभूमि तेरे चरणों में सिर नवाऊंहे मातृभूमि ! तेरे चरणों में सिर नवाऊं

मैं भक्ति भेंट अपनी, तेरी शरण में लाऊं ।

End Of Feed