Dharmendra: 86 की उम्र में भी फिट हैं हीमैन धर्मेंद्र, लाइफस्टाइल में छिपा है राज

8 December Dharmendra: गरम धरम ने असली जीवन में मेहनत कर फिटनेस की नियामत हासिल की है। आज भी उनके जीने का अंदाज वैसा ही है और उनके फिटनेस का राज भी यही है। योग, व्यायाम के साथ उनकी डाइट भी देसी स्टाइल की है। ऩए दौर के कई सितारे उन्हें फिटनेस गुरु का दर्जा देते हैं।

देसी है हीमैन का स्टाइल, खेती कर बहाते हैं पसीना

मुख्य बातें
  • धर्मेंद्र को अपने फॉर्महाऊस स्थित खेत में मेहनत करना है पसंद
  • अपनी उगाई सब्जियों का करते हैं इस्तेमाल
  • नए सितारें मानते हैं धर्मेंद्र को फिटनेस गुरु

8 December Dharmendra: दुनिया के मोस्ट हैंडसम पुरुषों में शामिल रहे और बॉलीवुड की अनगित सुपर हिट फिल्मों हीरों की भूमिका निभाने वाले सुपर स्टार धर्मेंद्र आज अपना 86 वां जऩ्मदिन मना रहे हैं। इस उम्र में भी फिट सुपर स्टार धर्मेंद्र हमेशा अपने फिटनेस के लिए जाने जाते रहे हैं। आज के सितारे जहां जिम ट्रेनर की देखभाल में घंटों वर्कआऊट कर बॉडी बनाते हैं, वही गरम धरम ने असली जीवन में मेहनत कर फिटनेस की नियामत हासिल की है। आज भी उनके जीने का अंदाज वैसा ही है और उनके फिटनेस का राज भी यही है। योग, व्यायाम के साथ उनकी डाइट भी देसी स्टाइल की है। ऩए दौर के कई सितारे उन्हें फिटनेस गुरु का दर्जा देते हैं। हालांकि धर्मेंद्र अपनी फिटनेस का श्रेय लोगों से मिले प्यार को देते हैं। उनका मानना है कि जबतक उन्हें लोगों से ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा तबतक वे ऐसे ही फिट एंड फाइन रहेंगे।

देसी है हीमैन का स्टाइल

धर्मेंद्र अपना ज्यादा समय अपने लोनावाला स्थित फॉर्महाऊस पर गुजारते हैं। वे अक्सर फिटनेस से जुङी वीडियो जारी करते हैं जिनमें देसी स्टाइल में नजर आते हैं। वे कभी खेत में काम करते नजर आते हैं तो कभी चक्की चलाते नजर आते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिट रहने के लिए वे जिम जाने के बजाए देसी अंदाज में कसरत करते हैं। इसके लिए खेत जोतते हैं, कूएं से पानी खींचते हैं। खुद को फिट रखने के लिए रोज योग और प्राणायाम करने वाले हीमैन कहते हैं उनकी कोशिश होती है कि खुद को मजबूत रखा जाए। इससे फिटनेस भी मेंटेन रहती है।

End Of Feed