Dr. Abdul Kalam Images: डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती पर ऐसे करें पूर्व राष्ट्रपति के चरणों में नमन.. पुरानी तस्वीरे देख भर आएगा दिल

Dr. Abdul Kalam Images (एपीजे अब्दुल कलाम फोटो, स्टेटस): 15 अक्टूबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की जन्म जयंती मनाई जाती है। इस साल डॉ कलाम का 93वां बर्थडे होगा, उनकी जयंती पर देखें एपीजे अब्दुल कलाम फोटो, स्टेटस, इमेज, कोट्स और दिल से उन्हें याद करें।

Dr. Abdul kalam Images, Quotes 2024

Dr. Abdul Kalam Images (एपीजे अब्दुल कलाम फोटो, स्टेटस): 15 अक्टूबर के दिन भारत के पूर्व और सबसे चहेते राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम की जन्म जयंती मनाई जाती है। और इसी दिन को खास स्टूडेंट डे भी मनाते हैं, क्योंकि डॉ कलाम के मुताबिक इंसान के अंदर का छात्र कभी मरना नहीं चाहिए। इस साल डॉ कलाम की 93वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है, जिसकी खुशी में और कलाम साहब को दिल से नमन करने के लिए आप भी उनकी ये खास फोटोज देख स्टेटस लगा सकते हैं। देखें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फोटो, डॉ अब्दुल कलाम जयंती, फोटोज, इमेज, स्टेटस डाउनलोड।

APJ Abdul Kalam Images, Photo, Status

Missile Man of India

भारत के मिसाइल मैन की याद में उनकी ये वाली स्पेस सूट में तो मिसाइल देख मुस्कुराते हुए फोटोज की एक झलक ही काफी है। बेशक ही इन फोटोज में अब्दुल कलाम जी की सादगी और महान व्यक्तित्व साफ झलक रहा है।

Abdul Kalam Images

बहुत ही ज्यादा मनमोहक मुस्कान वाली डॉक्टर कलाम की ये फोटो तो आपको जरूर ही आज उनकी जन्म जयंती पर अपनी डीपी या व्हाट्सएप स्टेटस पर लगानी ही चाहिए। लंबे बाल, काला सूट, माथे पर शिकन और होंठो पर मासूम सी मुस्कान के साथ वाली ये फोटो डॉ कलाम की बेस्ट फोटोज में से एक है।

End Of Feed