Mumbai Misal Pav recipe: मुंबई के मिसल पाव के साथ बारिश का मजा हो जाएगा एकदम दुगना, देखें शानदार रेसिपी

Mumbai street food Misal Pav recipe (मिसल पाव की रेसिपी): स्ट्रीट फुड खाना बहुत पसंद है, और इस सुहाने बारिश वाले मौसम में कुछ तीखा चटपटा खाने की तलब उठ रही है। तो फिर मुंबई की गलियों के मशहूर मिसल पाव का स्वाद आपकी जुबान को खूब भाएगा। देखें घर पर ठेले जैसा लजीज मिसल पाव कैसे बनाएं।

Abhishek bachchan favorite mumbai street food misal fry vada pav misal recipe in hindi

Misal Pav recipe Mumbai street food (मिसल पाव रेसिपी): तीखा चटपटा स्ट्रीट फुड खाना किसे पसंद नहीं होता है? हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भी मुंबई के मिसल पाव को लेकर उनकी दीवानगी के बारे में जमकर बताया है। तो अगर आप भी इस सुहाने मौसम का मजा दुगना करने के लिए कुछ लजीज बनाने की प्लानिंग कर रहे थे, तो ऐसे में अभिषेक का फेवरेट और मुंबई का स्पेशल मिसल पाव बनाना एकदम जबरा आईडिया है। देखें घर पर स्वादिष्ट चटकारेदार मिसल पाव बनाने की बहुत ही आसान सी रेसिपी।

Mumbai Misal Pav recipe

कुरकुरे फरसान के साथ प्याज टमाटर की ग्रेवी वाला मिसल महाराष्ट्र की बहुत ही फेमस डिश है, जिसे आप घर पर आसानी से चाय संग एन्जॉय कर सकते हैं। देखें कैसे बनाएं

End Of Feed