दुनिया का बेस्ट वेज फूड बनी ये इंडियन डिश, आलू गोबी और राजमा भी इस लिस्ट में शामिल, देखें क्या पनीर है लिस्ट में
महाराष्ट्र के फेमस डिश मिसल पाव को दुनिया के बेस्ट पारंपरिक शाकाहारी व्यंजनों की लिस्ट में शामिल किया गया है। फूड गाइड प्लेटफॉर्म टेस्ट एटलस ने हाल ही में रैंकिंग जारी की है जिसमें मिसल पाव 11वें स्थान पर है।
मिसल पाव दुनिया का बेस्ट वेज फूड (Source:istock)
दो हफ्ते पहले शाही पनीर और पनीर टिक्का को दुनिया के टॉप 10 चाइनीज डिशेज की लिस्ट में शामिल किया गया था। वहीं टॉप 50 लिस्ट में पनीर की कुछ अन्य डिशेज को भी जगह मिली थी। अब, सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक शाकाहारी व्यंजनों की लिस्ट में, भारतीय व्यंजनों ने एक बार फिर से जगह बना ली है। हाल ही में फूड गाइड प्लेटफॉर्म टेस्ट एटलस ने एक रैंकिंग जारी की है। इस लिस्ट में विदेशी व्यंजनों ने टॉप 10 में अपना दबदबा कायम रख है। जिन विदेशी व्यंजनों को इस लिस्ट में जगह मिली है उनमें ग्वाकामोल, हम्मस और स्पेगेटी एग्लियो ई ओलियो शामिल हैं। हालांकि 11वें स्थान पर महाराष्ट्र के फेमस मिसल पाव ने जगह बनाई है।
मिसल पाव आमतौर पर मोठ , प्याज, चिवड़ा आदि के साथ बनाई जाने वाली मसालेदार करी है। पाव एक प्रकार की ब्रेड है जो भारत के पश्चिमी राज्यों में व्यापक रूप से उपलब्ध है, जिसे आमतौर पर मिसल के साथ जोड़ा जाता है। शीर्ष 50 में जगह बनाने वाली यह स्वादिष्ट कॉम्बो डिश एकमात्र भारतीय व्यंजन नहीं है। इस लिस्ट में 20वें स्थान पर आलू गोबी (आलू और फूलगोभी का उपयोग करके बनाया गया एक उत्तर भारतीय व्यंजन) है। इसके बाद 22वें स्थान पर राजमा है जबकि 24वें स्थान पर गोबी मंचूरियन है। दिलचस्प बात तो यह है कि राजमा चावल को दो अलग अलग डिश माना गया है और इसे 41वें स्थान पर जगह मिली है।
वहीं इस लिस्ट में मसाला वड़ा नाम की डिश को 27वां स्थान मिला है। टेस्ट एटलस ने इस बात का जिक्र किया है कि यह विशेष स्नैक तमिलनाडु का है। इस वेबसाइट पर छपे लेख में यह बताया गया है कि "यह चाय के किया जाने वाला नाश्ता आमतौर पर चना दाल, प्याज, अदरक, करी पत्ते, सौंफ, सूखे लाल मिर्च, वनस्पति तेल और नमक के साथ बनाया जाता है।" यह पारिप्पु वड़ा के जैसा ही है, जो केरल का एक मसालेदार और कुरकुरे स्नैक है जो आम तौर पर इन सामग्री के इस्तेमाल से बनाया जाता है।
मुंबई से ताल्लुक रखने वाले लोग अगर मिसल पाव की मान्यता पर पहले से खुश नहीं हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मुंबई की फेमस स्ट्रीट फूड भेल पुरी ने भी 37वें पर रहते हुए टॉप 50 में जगह बनाई है। भेल पुरी को चाट आइटम माना जा सकता है और इसे कुरमुरा (फूला हुआ चावल), प्याज, टमाटर, आलू, पिसी हुई मेवा, सेव आदि के इस्तेमाल से बनाया जाता है। इसमें टेस्ट को बढ़ाने के लिए मीठी और मसालेदार चटनी का इस्तेमाल किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Republic Day Slogans: देश के लिए अपने प्यार का करें इजहार, 26 जनवरी को शेयर करें गणतंत्र दिवस के स्लोगन हिंदी में
Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: तिरंगे के रंग रंगेगा आंगन, गणतंत्र दिवस पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo
Republic Day Shayari: दिल में देशभक्ति और रगों में जोश भर देंगे ये चुनिंदा शेर, देखें गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
बल्ली मारां से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में.., आखिर क्या है कजरारे-कजरारे की लाइन का मतलब, गुलज़ार ने क्यों लिखा ऐसा
Parveen Shakir Shayari: यूं बिछड़ना भी बहुत आसां न था उस से मगर.., ताजा हवा के झोंके से हैं परवीन शाकिर के ये चुनिंदा शेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited