Twinkle Khanna And Sundar Pichai: सुंदर पिचाई से ट्विंकल खन्ना ने सीखी ये बातें, आप भी लाइफ में इन्हें करें फॉलो

Twinkle Khanna Interviews Sundar Pichai: ट्विंकल खन्ना अपने अनोखे अंदाज के कारण हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। इस बार वह गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू लेने के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने सुंदर पिचाई से कुछ सवाल पूछे और अपने तीन बड़ी सीख के बारे में फैंस को बताया भी। जिस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही है।

सुंदर पिचाई से ट्विंकल खन्ना का इंटरव्‍यू बंटोर रहा सुर्खियां, मिलेगी बड़ी सीख

मुख्य बातें
  • ट्विंकल खन्ना ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का लिया इंटरव्‍यू
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई अन्‍य टॉपिक्स पर की चर्चा
  • ट्विंकल ने इस इंटरव्‍यू को बताया अपना क्रिसमस गिफ्ट

Twinkle Khanna Interviews Sundar Pichai: एक्‍ट्रस और नॉवेल राइटर ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी स्ट्रेट फॉरवर्ड बातों के कारण चर्चा में रहती हैं। बीतें दिनों से ट्विंकल एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपनी बातों के कारण नहीं, बल्कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू लेने के कारण । इस इंटरव्यू में उन्होंने गूगल सीईओ से बहुत सारे सवाल भी पूछे। दोनों ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई अन्‍य टॉपिक्स पर बात की। इस बातचीत के दौरान ट्विंकल खन्ना ने सुंदर पिचाई से तीन कॉमन और बहुत जरूरी सवाल भी पूछे, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। ट्विंकल ने अपने इन सवालों को सोशल मीडिया परे शेयर करते हुए कहा की इन तीन सवालों से उन्‍होंने बहुत कुछ सीखा।

पहली सीख

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें क्रिसमस पर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू करने का अमेजिंग गिफ्ट मिला है। ट्विंकल ने बताया कि उन्‍हें पिचाई से जो पहली बात सीखने को मिली वह है कि- भारत में पैदाइश का ग्लोबल एडवांटेज क्या है। बता दें कि पिचाई का जन्म भी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ है और शुरुआती पालन-पोषण यहीं पर हुआ है। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बी.टेक करने के बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग और मटेरियल साइंस में एमएस और व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया। पिचाई बीते 2015 से गूगल के सीईओ हैं।

End Of Feed