Ahmad Faraz Shayari: ज़िंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.., गुलमोहर के पेड़ से झड़ते फूलों से हैं अहमद फराज़ के 20+ मशहूर शेर

Ahmad Faraz Shayari 2 Lines, अहमद फ़राज़ की दर्द भरी शायरी : मोहब्बत (Faraz Shayari on Love) और उसके दर्द पर जितने भी शायरों(Ahmad Faraz Sher) ने अपनी नज्मेंं लिखी हैं, उनमें शायद सबसे ज्यादा जिसे प्यार मिला वो नाम अहमद फराज का ही है। उन्होंने प्यार के दर्द और बेवफाई को इस कदर शब्दों में पिरोया (Ahmad Faraz Best Lines) कि सुनने वाला बस उसी में डूब कर रह गया। 'इरशाद' के आज के अंक में बात करोड़ों लोगों के महबूब शायर अहमद फराज की।

Ahmad Faraz Best Lines (अहमद फ़राज़ की दर्द भरी शायरी )

Ahmad Faraz Shayari 2 Lines (अहमद फ़राज़ शायरी २ लाइन्स): अहमद फ़राज़ का नाम उर्दू अदब के चंद बड़े नामों में प्रमुखता से शामिल है। फराज ने अपनी शायरी में अपनी शायरी में प्यार, दर्द, और सामाजिक संवेदनाओं केंद्र में रखा। 12 जनवरी 1931 को पाकिस्तान के कोहट में जन्मे फ़राज़ की शायरी को पढ़ने पर लगता है कि गुलमोहर के पेड़ से फूल झड़ रहे हैं। उनका असली नाम सैयद अहमद शाह था। जब वह शेर-ओ-शायरी की दुनिया में घुसे तो उन्होंने अपना नाम ‘अहमद फ़राज़’ कर लिया। फराज साहब में एक ऐसी कशिश थी कि जब वह मंच पर अपनी आवाजॉ में ग़ज़ल पढ़ते थे तो लगता था कि मौसम बारिश का है और मिट्टी की ख़ुशबू आ रही है। आइए डालते हैं उनके लिखे चंद मशहूर शेरों पर एख नजर:

Ahmad Faraz Shayari in Hindi | Faraz Shayari on Love

सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं

सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं

End Of Feed