Happy Ahoi Ashtami 2023 Shayari, Wishes Images: अहोई अष्टमी दिन है कितना खास..शायराना अंदाज में अपनों को दें अहोई अष्टमी की बधाई
Happy Ahoi Ashtami 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता हैं। इसे अहोई आठे भी कहते हैं। यह व्रत मां अपनी संतान के लिए रखती हैं। हर मां अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए हर दिन कामना करती हैं। लेकिन इस दिन व्रत रखने से संतान को लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने संतान की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
Happy Ahoi Ashtami 2023 Wishes
Happy Ahoi Ashtami 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता हैं। इसे अहोई आठे भी कहते हैं। यह व्रत मां अपनी संतान के लिए रखती हैं। हर मां अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए हर दिन कामना करती हैं। लेकिन इस दिन व्रत रखने से संतान को लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने संतान की लंबी उम्र की कामना करती हैं। रात को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं पारण करती हैं। बता दें कि ये व्रत महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु, खुशहाल जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए रखती हैं। इस साल अहोई अष्टमी का त्योहार 5 नवंबर को मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को अहोई अष्टमी की बधाई देना चाहते हैं तो ये शायरी, कोट्स, मैसेज, भेज सकते हैं।
अहोई अष्टमी पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
अहोई अष्टमी दिन है कितना ख़ास
जिसमें पुत्रों के लिए होते हैं उपवास
अहोई अष्टमी हो मुबारकबाद!
चन्दन की खुशबू रेशम का हार
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको अहोई अष्टमी का पावन त्योहार!
अहोई का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाये खुशियां अपार
मां अहोई जी करें, आपके घर सुख की बरसात
अहोई अष्टमी हो मुबारकबाद!
पल भर ही सही प्यारी मां को याद कीजिए
होगी पूरी तमन्ना जरा आप फरियाद तो कीजिए
अहोई अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं!
शोहरत, समृद्धि की हो आप पर बौछार
ऐसा आये अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
शुभ अहोई अष्टमी!
अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
बढ़ता है मां-बच्चों में प्यार
यह लेकर आए आपके जीवन में सौगात
मनाएं इस पर्व को खुशियों से हर आप बार
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
अहोई माता के दरबार में हम सभी गए हैं
माता की दया हम सभी पर बारिश की तरह बरसे
और जीवन रहे खुशहाल
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां है तो संसार है,
मां है तो हम सभी हैं
मां है तो दुनिया प्यारी लगती है
मां है तो घर में खुशियों की बरसात होती है!
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां अहोई का आशीर्वाद
आपके परिवार पर बनी रहे,
मां अहोई की कृपा से
आपके घर में खुशियां ही खुशियां हो!
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
अहोई माता का व्रत आता है हर बार
माता रखें खुला भक्तों के लिए अपना द्वार
भर दें खुशियों से संसार, ताकि हर साल हम मानते रहें
अहोई अष्टमी का त्योहार!
शुभ अहोई अष्टमी!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Republic Day 2025 Wishes Images, Hindi Quotes LIVE: सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा... 76वें गणतंत्र दिवस पर अपनों को दें खास अंदाज में बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और Photos
Republic Day Rangoli Design, गणतंत्र दिवस 2025 रंगोली LIVE: गणतंत्र दिवस के दिन खूब सजेगी तिरंगा झंडा वाली रंगोली, देखें चूड़ी और चावल से बनने वाली रिपब्लिक डे रंगोली डिजाइन की फोटो, 26 January Rangoli Designs Image
Shraddha Arya Beauty Tips: चांद सा चमकता है श्रद्धा आर्य का चेहरा, ऐसा गजब है प्रीता का स्किनकेयर रूटीन फॉलों करें ब्यूटी टिप्स
Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: देश के रंग में रंगेगा आंगन, गणतंत्र दिवस पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo
Gantantra Diwas Par Shapath, भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा: गणतंत्र दिवस पर क्या ली जाती है प्रतिज्ञा, 12 लाइन में लिखित है देश सेवा की कसम, पढ़ें नेशनल प्लेज के लिरिक्स हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited