Happy Ahoi Ashtami 2023 Shayari, Wishes Images: अहोई अष्टमी दिन है कितना खास..शायराना अंदाज में अपनों को दें अहोई अष्टमी की बधाई
Happy Ahoi Ashtami 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता हैं। इसे अहोई आठे भी कहते हैं। यह व्रत मां अपनी संतान के लिए रखती हैं। हर मां अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए हर दिन कामना करती हैं। लेकिन इस दिन व्रत रखने से संतान को लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने संतान की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
Happy Ahoi Ashtami 2023 Wishes
Happy Ahoi Ashtami 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता हैं। इसे अहोई आठे भी कहते हैं। यह व्रत मां अपनी संतान के लिए रखती हैं। हर मां अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए हर दिन कामना करती हैं। लेकिन इस दिन व्रत रखने से संतान को लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने संतान की लंबी उम्र की कामना करती हैं। रात को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं पारण करती हैं। बता दें कि ये व्रत महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु, खुशहाल जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए रखती हैं। इस साल अहोई अष्टमी का त्योहार 5 नवंबर को मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को अहोई अष्टमी की बधाई देना चाहते हैं तो ये शायरी, कोट्स, मैसेज, भेज सकते हैं।
अहोई अष्टमी पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
अहोई अष्टमी दिन है कितना ख़ास
जिसमें पुत्रों के लिए होते हैं उपवास
अहोई अष्टमी हो मुबारकबाद!
चन्दन की खुशबू रेशम का हार
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको अहोई अष्टमी का पावन त्योहार!
अहोई का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाये खुशियां अपार
मां अहोई जी करें, आपके घर सुख की बरसात
अहोई अष्टमी हो मुबारकबाद!
पल भर ही सही प्यारी मां को याद कीजिए
होगी पूरी तमन्ना जरा आप फरियाद तो कीजिए
अहोई अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं!
शोहरत, समृद्धि की हो आप पर बौछार
ऐसा आये अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
शुभ अहोई अष्टमी!
अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
बढ़ता है मां-बच्चों में प्यार
यह लेकर आए आपके जीवन में सौगात
मनाएं इस पर्व को खुशियों से हर आप बार
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
अहोई माता के दरबार में हम सभी गए हैं
माता की दया हम सभी पर बारिश की तरह बरसे
और जीवन रहे खुशहाल
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां है तो संसार है,
मां है तो हम सभी हैं
मां है तो दुनिया प्यारी लगती है
मां है तो घर में खुशियों की बरसात होती है!
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां अहोई का आशीर्वाद
आपके परिवार पर बनी रहे,
मां अहोई की कृपा से
आपके घर में खुशियां ही खुशियां हो!
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
अहोई माता का व्रत आता है हर बार
माता रखें खुला भक्तों के लिए अपना द्वार
भर दें खुशियों से संसार, ताकि हर साल हम मानते रहें
अहोई अष्टमी का त्योहार!
शुभ अहोई अष्टमी!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited