Ahoi Ashtami Quotes For Child: अहोई अष्टमी पर बच्चों को भेजें ये प्यार और दुआ भरी बधाई.. देखें अहोई अष्टमी विशेज, कोट्स, शुभकामनाएं इन हिंदी
Ahoi Ashtami Quotes for Child, Ahoi Ashtami Wishes, Shubhkamnaen in Hindi: अहोई अष्टमी का व्रत माताओं द्वारा संतान प्राप्ति तो बच्चों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करने के लिए रखा जाता है। आज अहोई अष्टमी पर आप भी अपने प्यारे से बच्चों को यूं खास अंदाज में बधाई और दुआएं दें। देखें हैप्पी अहोई अष्टमी कोट्स, विशेज इन हिंदी।
Ahoi Ashtami Quotes for Child in hindi Wishes images shubhkamnaen in Hindi
Ahoi Ashtami Quotes for Child, Wishes, Shubhkamnaen in Hindi: सनातन धर्म के अनुसार हर साल महिलाओं ज्वारा संतान की लंबी उम्र, संतान प्राप्ति और बच्चों की जिंदगी में सुख, शांति, समृद्धि बरकरार रखने के लिए खास अहोई माता का व्रत पूजन किया जाता है। अहोई अष्टमी के दिन पर माताएं खास पूजन करती हैं, और ये व्रत रात तो सितारे देखकर तोड़ा जाता है। आज अहोई अष्टमी मनाई जा रही है, और अपने प्यारे से बच्चे को अगर आप भी अहोई अष्टमी की बधाई और दुआएं बांटने चाहती हैं। तो देखें हैप्पी अहोई अष्टमी विशेज, कोट्स फॉर चाइल्ड इन हिंदी, अहोई अष्टमी कोट्स इन हिंदी, बच्चों के लिए कोट्स।
Ahoi Ashtami Quotes for Child
1. मां का दुलारा तू, सदा बना रहेगा..
दिल का टुकड़ा तू, हमेशा प्यारा रहेगा..
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
2. चंदा है तू..
सूरज है तू..
ओ मेरी आंखों का तारा है तू
Happy Ahoi Ashtami
3. चन्दन की खुशबू रेशम का हार
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको अहोई अष्टमी का पावन त्योहार!
4. मां हैं तो हम सब है,
मां है तो दुनिया प्यारी लगती है,
मां है तो हर पर हर दिन दिवाली है,
अहोई अष्टमी की बधाई!
Ahoi Ashtami Wishes in Hindi
5. तारों की छांव में देते हैं अर्घ्य,
आपकी संतान की हो दीर्घायु,
इसी कामना के साथ,
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं।
6. हर बच्चा मां का एक हिस्सा है,
दिल का एक टुकड़ा है..
अपने हिस्से को अलग करके होता है बड़ा करना,
ये त्याग मां का किसी बलिदान से कम नहीं होता
7. तुम्हें सूरज कहूं या तारा,
तुप पर जीवन न्योछावर सारा
मेरी आंखों का तारा, मेरा संसार सारा..
हैप्पी अहोई अष्टमी बच्चे
8. मेरे बाद भी इस दुनिया में, जिंदा मेरा नाम रहेगा,
जो भी तुझे देखेगा,
मेरा लाल कहेगा..
9. मां अहोई का आशीर्वाद सदा तुमपर बना रहे..
हर जन्म मैं तेरी मां बनू और तू मेरा नटखट नंदलाल रहे
10. सबकी संतानों पर सदा ही माता अहोई का आशीष बना रहे
हैप्पी अहोई अष्टमी सभी मांओं और उनके दुलारों को.. आशा है कि आपका व्रत, पूजन सफल हो और आपके बच्चे की जिंदगी खुशहाल हो। जरूर ही इन कोट्स, विशेज के ज़रिए अपने बच्चे को हैप्पी अहोई अष्टमी जरूर कहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Homemade Hair Mask: रूखे-बेजान बाल हो जाएंगे खिले-खिले, बस घर पर बनाएं ऐसा शानदान हेयर मास्क
Mirza Ghalib Shayari in Hindi: दिलों को छू जाएगी मिर्ज़ा ग़ालिब की ये शायरियां, यहां पढ़ें उनके चुनिंदा शेर
Happy New Year 2025 Wishes Greeting Cards: इन Top 20 मैसेज, कोट्स, Greeting Cards के जरिए अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं, खास अंदाज में कहें Happy New Year 2025
Happy New Year 2025 Advance Wishes Images: दोस्तों को भेजें नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं, इन टॉप मैसेज से करें नए साल का स्वागत
कील-मुंहासों का खत्म होगा नामोनिशान, अगर कर लिया टमाटर के फेस पैक का इस्तेमाल, जान लें बनाने का सही तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited